img-fluid

किसी नेता को बिना बुलाए ही भंवरकुआं थाने की नई बिल्डिंग का उद्घाटन

October 11, 2024

  • नेता नगरी से दूर कानून… एसीपी ने ही फीता काट दिया

इंदौर। भंवरकुआं थाना भंवरकुआं चौराहे के पास नई बिल्डिंग में चालू हो गया। इससे पहले यह थाना आईटी पार्क चौराहे पर कृषि विभाग की बिल्डिंग में चल रहा था। जनता की परेशानी को देखते हुए जैसे ही थाने की नई बिल्डिंग बनी तो इस थाने का बिना नेता नगरी को बुलाए उद्घाटन कर दिया। हालांकि जब उद्घाटन की पूजा हो रही थी, उस समय एक विधायक जरूर आए थे, लेकिन उनका इस इलाके से कुछ लेना-देना नहीं था, क्योंकि वह दूसरे इलाके के विधायक थे और वह भी पूजा के बीच आए थे।


भंवरकुआं चौराहे पर चल रहे पुराने थाने की बिल्डिंग को लेफ्ट टर्न और फिर टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना के चलते तोड़ दिया गया था। थाने को आईटी पार्क चौराहे के पास कृषि विभाग की बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था। यहां भी अस्थायी रूप से थाना चलाया जा रहा था। इधर, चौराहे पर ही नई बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था। उक्त नई बिल्डिंग जैसे ही बनकर तैयार हुई तो चार दिन पहले थाने को चालू कर दिया गया। जिन लोगों को पता नहीं होता था वे लोग भंवरकुआं चौराहे के पुराने थाने में आ जाते थे और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था। भंवरकुआं थाने को नई बिल्डिंग में तत्काल शिफ्ट किया गया। भंवरकुआं क्षेत्र राऊ विधानसभा में आता है। विधायक मधु वर्मा का इन दिनों स्वास्थ्य खराब चल रहा है, जिसके चलते किसी को बिना बुलाए ही थाने का उद््घाटन किया गया।

Share:

नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप पीथमपुर सेवन में, पौने 4 हजार करोड़ का निवेश, 3 उद्योग साढ़े 4 हजार लोगों को रोजगार देंगे

Fri Oct 11 , 2024
इंदौर। पीथमपुर सेवन इंडस्ट्रियल टाउनशिप में जहां देश के 3 बड़े नामचीन औद्योगिक समूहों की आमद हो चुकी है, वहीं कई उद्योग जमीन लेने की कतार में हैं। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के अनुसार नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप में निवेशक अब तक 316 एकड़ जमीन खरीदकर रजिस्ट्री करा चुके हैं। नए साल 2025 में यह 3 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved