• img-fluid

    मार्केट में लॉन्‍च हुआ Maruti Suzuki की इस कार का नया अवतार, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

  • March 05, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जिम्नी के भारतीय बाजार (Indian market) में लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि कार अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में पहले से मौजूद है और इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है. हाल ही में कंपनी ने ऑस्ट्रेलियाई बाजार (Australian market) के लिए सुजुकी जिम्नी स्पेशल हेरिटेज एडिशन का पेश किया है. खास बात है कि इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 300 यूनिट्स ही बेची जाएंगी. कंपनी ने इसकी कीमत 33,490 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 18 लाख रुपये) रखी है.

    Suzuki Jimny का नया हेरिटेज एडिशन इस एसयूवी के GLX वर्जन पर बेस्ड होगा. इस एडिशन को अलग बनाने के लिए लुक में कुछ बदलाव किए गए हैं. एक्सटीरियर (exterior) में नए बॉडी डेकल्स, आगे और पीछे लाल मडफ्लैप्स आदि दिए गए हैं. जिम्नी हेरिटेज एडिशन में ब्लैक पर्ल, जंगल ग्रीन, व्हाइट और मीडियम ग्रे जैसे कई नए पेंट स्कीम हैं. इनमें से स्टैंडर्ड वर्जन में भी सिर्फ व्हाइट कलर ही उपलब्ध है. चूँकि यह GLX पर आधारित है, इसलिए कंपनी ने एक बैज और एक कार्गो ट्रे भी जोड़ा है.


    ऐसे हैं फीचर्स
    फीचर्स की बात करें तो इसमें लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, क्लाइमेट कंट्रोल, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्वचालित LED हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, लेन शामिल हैं. इसके अलावा लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, डुअल-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, और दूसरी चीजें हैं.

    फिलहाल इंडियन मार्केट में पांच दरवाजों वाली मारुति सुजुकी जिम्नी के लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है. एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. कंपनी इसकी बुकिंग स्वीकार कर रही है, और ग्राहकों का इसे शानजार रेस्पॉन्स मिल रहा है. कार के स्पेक्स देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि एसयूवी की कीमत 10-18 लाख रुपये के बीच होगी. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा से होगा.

    Share:

    नेपाल में पूर्व PM माधव नेपाल के भाई की छत से गिरकर मौत

    Sun Mar 5 , 2023
    काठमांडू (Kathmandu.)। नेपाल (Nepal) के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार (Former Prime Minister Madhav Kumar) के भाई सरोज कुमार (Saroj Kumar) नेपाल की छत से गिरकर मौत हो गई। काठमांडू के शंखमूल (Shankhmool of Kathmandu) में एक कॉफी शॉप की छठी मंजिल से गिरने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved