• img-fluid

    2024 तक यही मुस्तैदी बनाए रखने की जरूरत – मायावती

  • June 27, 2022


    लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) आजमगढ़ में (In Aajmgadh) हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद (After the Defeat in the By-Election) बसपा मुखिया (BSP Chief) मायावती (Mayawati) ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं (Workers) से कहा कि 2024 तक (Till 2024) यही मुस्तैदी बनाए रखने (To Maintain this Promptness) की जरूरत है (The Need) ।


    मायावती ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि बीएसपी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा पार्टी प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आदि ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव जिस संघर्ष व दिलेरी के साथ लड़ा है, उसे आगे 2024 लोकसभा आम चुनाव तक जारी रखने के संकल्प के तहत चुनावी मुस्तैदी यथावत बनाए रखना भी जरूरी।

    उन्होंने आगे लिखा कि सिर्फ आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि बीएसपी की पूरे यूपी में 2024 लोकसभा आमचुनाव के लिए जमीनी तैयारी को वोट में बदलने के लिए भी संघर्ष व प्रयास लगातार जारी रखना है। इस क्रम में एक समुदाय विशेष को आगे होने वाले सभी चुनावों में गुमराह होने से बचाना भी बहुत जरूरी।

    इससे पहले उन्होंने कहा था कि यूपी के इस उपचुनाव परिणाम ने एकबार फिर से यह साबित किया है कि केवल बीएसपी में ही यहां भाजपा को हराने की सैद्धांतिक व जमीनी शक्ति है। यह बात पूरी तरह से खासकर समुदाय विशेष को समझाने का पार्टी का प्रयास लगातार जारी रहेगा, ताकि प्रदेश में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक परिवर्तन हो सके।

    उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है, फिर भी आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने सत्ताधारी भाजपा व सपा के हथकंडों के बावजूद जो कांटे की टक्कर दी है, वह सराहनीय है। पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों व कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है।

    Share:

    सीएम उद्धव ठाकरे का एक्शन, 9 बागी मंत्रियों से विभाग छीने

    Mon Jun 27 , 2022
    मुंबई । महा विकास अघाड़ी सरकार (MVA Government) के अस्तित्व को खतरे में डालने वाले (Existential Threat) अभूतपूर्व राजनीतिक संकट (Unprecedented Political Crisis) के एक सप्ताह बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार को सभी नौ बागी मंत्रियों (All 9 Rebel Ministers) से उनके विभाग छीन लिए (Snatched Portfolios) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved