आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामला चित्तूर के वलसापल्ले (Valaspalle of Chittoor) का है। जहा संक्रांति के अवसर पर यल्लमा मंदिर में बलि का आयोजन किया गया था। यहां नशे में धुत एक युवक ने बकरे की जगह उसे पकड़ने वाले आदमी की गर्दन काट दी। चलापथी (Chalapathi) जानवरों की बलि दे रहा था। और 35 साल के सुरेश (Suresh) ने बकरे की गर्दन को पकड़ के रखा हुआ था, इसी दौरान बकरे की जगह सुरेश को अपनी बलि देनी पड़ गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी चलापथी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
पुलिस ने बताया की चलापथी नशे में था। उसने बकरे की जगह हथियार सुरेश की गर्दन पर मार दिया। घायल अवस्था में उसे नजदीकि मदनपल्ले के सरकारी अस्पताल (Madanapalle Government Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। सुरेश शादीशुदा (married) था और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं चलापथी का सुरेश से कोई पुराना विवाद तो नहीं था। यल्लमा देवी (yalma devi) के इस प्राचीन मंदिर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर हर साल बलि का आयोजन किया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया की यह प्रथा काफी पुरानी है। इस दिन इलाके के लोग अपने जानवरों को लेकर मंदिर परिसर में पहुंचते हैं और बारी-बारी से उनकी बलि दी जाती है। सुरेश भी ठीक इसी तरह अपने जानवर की बलि देने पहुंचा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved