नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) जे.पी.नड्डा (J.P. Nadda) ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों (National Office Bearers of the Party) के नामों (Names) की घोषणा की (Were Announced) । इसमें कैलाश विजयवर्गीय को फिर से राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ और राजस्थान से दो पूर्व मुख्यमंत्रियों- रमन सिंह और वसुंधरा राजे को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस वर्ष छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं।
बीजेपी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उपाध्यक्षों के नामों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बैजयंत पांडा और रेखा वर्मा भी शामिल हैं। अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यन्त कुमार गौतम और तरूण चुघ को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार पंकजा मुंडे और ऋतुराज सिंघा को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फणीन्द्र नाथ शर्मा को हरियाणा, रवींद्र राजू को असम एवं त्रिपुरा और विवेक दधकर को अंडमान और निकोबार के लिए प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved