img-fluid

तीन से ज्यादा अपराध करने वालों के नाम भी दर्ज होंगे गुंडा सूची में

July 08, 2020

– थानावार सूची बनना शुरू, एक बार फिर मकानों को तोड़ेंगे, अवैध कब्जे करवाएंगे मुक्त, दो और को किया रासुका में निरुद्ध
इंदौर। मुख्यमंत्री ने आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टरों और डीआईजी-एसपी को दिए हैैं, जिसके चलते कलेक्टर द्वारा लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए गुंडों को रासुका में निरुद्ध और जिलाबदर किया जा रहा है। कल भी दो और आरोपियों को रासुका में निरुद्ध किया गया। वहीं डीआईजी के निर्देश पर थानावार नई गुंडा सूची तैयार की जा रही है, जिसमें 3 से ज्यादा अपराध करने वालों के नाम भी शामिल किए जाएंगे। फिर बड़े गुंडों के खिलाफ पहले की तरह धरपकड़ के साथ ही उनके मकानों को तोडऩे और अवैध कब्जों को मुक्त कराने की मुहिम भी चलेगी।
जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दो आरोपियों को कल राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अंतर्गत निरुद्ध किया गया। इसके पूर्व भी कलेक्टर द्वारा 19 व्यक्तियों के खिलाफ रासुका और जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह द्वारा गत दिवस जारी आदेश के अनुसार जिन आरोपियों को रासुका में निरुद्ध किया गया है उनमें गोमा की फैल इंदौर निवासी राकेश पिता बद्रीलाल भामी तथा तेजपुर गड़बड़ी मल्टी स्कीम नंबर 103 इंदौर निवासी सचिन उर्फ बच्चा पिता भगवान यादव शामिल हैं। इसके एक दिन पूर्व 19 आपराधिक तत्वों पर रासुका और जिलाबदर की कार्रवाई भी कलेक्टर ने की थी। दूसरी तरफ ऑपरेशन क्राइम कंट्रोल भी पुलिस द्वारा शुरू किया जा रहा है, जिसमें नई गुंडा सूची बनाई जाएगी। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के मुताबिक सालभर जिन गुंडों ने अपराध किए वे इस सूची में शामिल होंगे। 3 या उससे अधिक अपराध करने वालों के नाम भी दर्ज होंगे। इसमें लूट, चोरी के भी प्रकरण शामिल रहेंगे। गुंडा तत्वों को किसी तरह भी नहीं बख्शा जाएगा और आमजन भी इस संबंध में डायल-100 पर सूचना दे सकते हैं। वहीं सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब से लेकर अन्य गतिविधियां न चलें और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share:

नहीं मिला दुबे... चचेरा भाई ढेर

Wed Jul 8 , 2020
– उत्तरप्रदेश एसटीएफ ने शहडोल से साले और भानजे को किया गिरफ्तार लखनऊ। कानपुर पुलिस नरसंहार मामले के छठे दिन उत्तरप्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के चचेरे भाई 25 हजारी के इनामी बदमाश अमर दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि मप्र के शहडोल से दुबे के साले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved