उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में एक नाई ने एक साथ 28 कैचियों से हेयर कटिंग (Hair cutting with 28 catches at once) कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में अपना नाम दर्ज कराया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 22 कैंचियों के हेयर कट कर ईरान के युवक ने बनाया था। 26 वर्षीय आदित्य उज्जैन के अलखधाम नगर का निवासी है। आदित्य अपने पिता और दो भाई रोहित व जयेश के साथ दुकान संभालते हैं। आदित्य 18 साल की उम्र से ही हेयर कट कर रहे हैं।
ऐसे मिली इंस्पिरेशन
आदित्य बताते हैं कि चार साल पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था। इसमें एक चाइनीज हेयर स्टाइलिस्ट 10 कैंचियों से हेयर कट कर रहा था। इसको देखने के बाद आदित्य ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो देखा जिसमें, ईरान का एक हेयर स्टाइलिस्ट 22 कैचियों से बाल काट रहा था। इसके बाद आदित्य ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी।
चार साल तक की प्रैक्टिस
चार साल तक वह एक साथ 28 कैंचियां पकड़कर बाल काटने की प्रैक्टिस करते रहे। इसके बाद साल 2022 में जब उन्हें लगा कि अब परफेक्शन आ चुका है तो उन्होंने इसका वीडियो बनाया। इस वीडियो को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नॉमिनेशन के लिए भेजा गया। नॉमिनेशन अप्रूव होने के बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी की गईं। वीडियो देखने के बाद आदित्य का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved