img-fluid

दुनिया के सबसे लंबे हुबली रेलवे स्टेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

March 14, 2023

नई दिल्ली। कर्नाटक का हुबली रेलवे स्टेशन दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म बन गया है। इसी के साथ इसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। 1,507 मीटर लंबे इस प्लेटफॉर्म का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

20 करोड़ रुपये की लागत
लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह प्लेटफॉर्म हुबली यार्ड की रीमॉडलिंग का हिस्सा है और इसका उद्देश्य कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ क्षेत्र में भविष्य में और अधिक ट्रेनों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करना है। हुबली रेलवे स्टेशन को आधिकारिक तौर पर श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी स्टेशन कहा जाता है। दक्षिणी रेलवे ने कहा कि यह प्लेटफार्म एक ही समय में दो दिशाओं से दो ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान को सक्षम बनाता है।


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने की पुष्टि
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा कि उसने 12 जनवरी को प्लेटफॉर्म की लंबाई की पुष्टि की। पीएम मोदी ने रविवार को इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए होसपेटे-हुबली-टिनाईघाट खंड के विद्युतीकरण और होसपेटे स्टेशन के विकास का भी शुभारंभ किया था।

530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित विद्युतीकरण परियोजना के तहत यहां ट्रेन का संचालन पूरी तरह बिजली पर होगा। दोबारा विकसित किया गया होसपेटे स्टेशन यात्रियों को सुविधाजनक और आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराएगा। अधिकारियों ने कहा कि इसे हम्पी स्मारकों की तरह डिजाइन किया गया है।

Share:

भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए अतिरिक्त मुआवजे की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

Tue Mar 14 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को केंद्र द्वारा (By Center) 1984 की भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy 1984) के पीड़ितों के लिए (For Victims) यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन (UCC) की उत्तराधिकारी फर्मों से (From Successor Firms) 7,400 करोड़ रुपये के अतिरिक्त मुआवजे (Additional Compensation of Rs. 7400 Crore) की मांग वाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved