• img-fluid

    उज्जैन में सड़क मार्ग का नाम ‘ब्रह्मलीन पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज’ होगा

  • September 19, 2022

    उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सोमवार 19 सितम्बर को उज्जैन के होटल अथर्व में सद्गुरूदेव ब्रह्मलीन पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज (Sadgurudev Brahmalin Padmabhushan Swami Satyamitranand Giri Maharaj) की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan) ने श्री सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज के श्रीचरणों में प्रणाम करते हुए कहा कि उनका तेज ओजस्वी था। उनकी वाणी सुनते थे तो साक्षात स्वामी विवेकानन्द जैसी वाणी सुनाई देती थी। एक नई ऊर्जा का प्रवाहमान था। ऐसे ओजस्वी एवं सनातन धर्म की ध्वजा को फहराने में अग्रणी श्री गिरि महाराज को श्रद्धा सहित नमन करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान को प्राप्त करने के तीन मार्ग हैं- ज्ञान मार्ग, भक्ति मार्ग तथा कर्म मार्ग। ये तीनों त्रिवेणी स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरिजी महाराज में थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की कि लाल पुल से हरसिद्धि मन्दिर तक के सड़क मार्ग का नाम अब ब्रह्मलीन श्री सत्यमित्रानन्द गिरिजी के नाम से होगा।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ब्रह्मलीन श्री सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज हमेशा जगत के हित के कल्याणकारी कामों में सदैव लगे रहते थे। उन्होंने समाज में अच्छे कार्यों की जागरूकता फैलाने का काम किया। भारत माता का मन्दिर उन्होंने बनाया है, जो अद्भुत है। आज उनकी प्रतिमा का उज्जयिनी में अनावरण हुआ है। वे सदैव हमारे मन में रहेंगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, जूना पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी, स्वामी गोविन्ददेव गिरिजी, स्वामी पुण्यानन्द गिरिजी, स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरिजी, स्वामी चिदानन्द महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री माखनसिंह चौहान आदि ने ब्रह्मलीन श्री सत्यमित्रानन्द गिरिजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप-दीपन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण छत्रसाल युनिवर्सिटी के अध्यक्ष एवं कुलपति डॉ.टीआर थापक ने दिया तथा डॉ.थापक एवं जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्वागत किया। समन्वय परिवार के सचिव श्री महेश कानड़ी ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरिजी महाराज की मूर्ति बनाने वाले श्री नरेश भारद्वाज का सम्मान किया। इस अवसर पर एक पुस्तक का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया।



    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्रह्मलीन स्वामी
    प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नृसिंह घाट स्थित स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि के आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिसर में स्थित नवनिर्मित स्वामी श्री सत्यमित्रानन्द गिरि समन्वय निलयम कार्यालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। समन्वय निलयम कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री चौहान, स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज, श्री गोविन्ददेव गिरि महाराज एवं अन्य सन्तों ने ब्रह्मलीन सत्यमित्रानन्द गिरिजी महाराज की चरण पादुका को नमन किया। प्रतिमा अनावरण के अवसर पर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज एवं अतिविशेष अतिथि के रूप में स्वामी श्री गोविन्ददेव गिरि महाराज, श्री पुण्यानन्द गिरिजी महाराज, अध्यक्ष गोसंवर्धन आयोग मप्र श्री अखिलेश्वरानन्द गिरि महाराज एवं स्वामी श्री चिदानन्दजी महाराज उपस्थित थे।

    इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक उत्तर पारस जैन, बहादुरसिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर देवड़ा, उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, सर्वश्री विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, इकबालसिंह गांधी, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, गोलू शुक्ला, इंद्रदत्त शास्रीसि उपस्थित थे।

    Share:

    डीजीपी ने एसआईटी का गठन किया मोहाली वीडियो लीक मामले की जांच के लिए

    Mon Sep 19 , 2022
    चंडीगढ़ । पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP Punjab) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने सोमवार को मोहाली वीडियो लीक मामले की जांच के लिए (To Probe Mohali Video Leak Case) अतिरिक्त डीजीपी (Additional DGP) गुरप्रीत देव (Gurpreet Dev) की देखरेख में (Under the Supervision) तीन सदस्यीय (Three-Member) विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया (Constitutes) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved