नागदा। व्यापारी दिलीप पोरवाल उर्फ सावन अपहरणकांड में चौथे आरोपी का नाम भी सामने आ गया हैं। गफूर बस्ती निवासी गोलू उर्फ आरिफ नामक युवक ने दिलीप के घर के आसपास रैकी की थी। आरिफ ही गुलफाम को यह खबर देता था कि दिलीप सावन कब मंदिर जाता है और कब लौटता है। वारदात वाले दिन गुलफाम के कॉल पर आरिफ ही दिलीप के घर पर फिरौती के रुपए लेने के लिए गया था, लेकिन लोगों की भीड़ देख वह वहाँ से निकल गया था। जिस जगह से दिलीप का अपहरण किया गया वहां व आरिफ के घर की तस्दीक कराने के लिए सोमवार को पुलिस समद व इमरान को पैदल लेकर पहुँची।
पुलिस पहले रेलवे कॉलोनी पहुँची फिर वहाँ से पैदल-पैदल ही आरिफ के इलाके में पहुँची। पुलिस से बचकर भागते हुए गुलफाम के पैर में गंभीर चोंट आई है। जिस वजह से पुलिस उसे नहीं ला सकी। आरोपियों को पैदल ले जाता देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान टीआई श्यामचंद्र शर्मा सहित पुलिस बल मौजूद था। ज्ञात रहें गत शनिवार को गुलफाम ने समद व इमरान के साथ मिलकर दिलीप सावन का अपहरण कर फिरौती मांगी थी। पुलिस ने महज तीन घंटे में ही दिलीप को अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved