• img-fluid

    व्यापारी दिलीप पोरवाल के चौथे अपहर्ता का नाम सामने आया

  • August 02, 2022

    नागदा। व्यापारी दिलीप पोरवाल उर्फ सावन अपहरणकांड में चौथे आरोपी का नाम भी सामने आ गया हैं। गफूर बस्ती निवासी गोलू उर्फ आरिफ नामक युवक ने दिलीप के घर के आसपास रैकी की थी। आरिफ ही गुलफाम को यह खबर देता था कि दिलीप सावन कब मंदिर जाता है और कब लौटता है। वारदात वाले दिन गुलफाम के कॉल पर आरिफ ही दिलीप के घर पर फिरौती के रुपए लेने के लिए गया था, लेकिन लोगों की भीड़ देख वह वहाँ से निकल गया था। जिस जगह से दिलीप का अपहरण किया गया वहां व आरिफ के घर की तस्दीक कराने के लिए सोमवार को पुलिस समद व इमरान को पैदल लेकर पहुँची।


    पुलिस पहले रेलवे कॉलोनी पहुँची फिर वहाँ से पैदल-पैदल ही आरिफ के इलाके में पहुँची। पुलिस से बचकर भागते हुए गुलफाम के पैर में गंभीर चोंट आई है। जिस वजह से पुलिस उसे नहीं ला सकी। आरोपियों को पैदल ले जाता देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान टीआई श्यामचंद्र शर्मा सहित पुलिस बल मौजूद था। ज्ञात रहें गत शनिवार को गुलफाम ने समद व इमरान के साथ मिलकर दिलीप सावन का अपहरण कर फिरौती मांगी थी। पुलिस ने महज तीन घंटे में ही दिलीप को अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया था।

    Share:

    आरटीई के बच्चो के पालको पर महंगाई का बोझ, सात हजार तक का मिल रहा कोर्स

    Tue Aug 2 , 2022
    जिले के प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क 4268 विद्यार्थियों को आरटीई में दिया प्रवेश सीहोर। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत आरटीई में जिले के प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान है। इन विद्यार्थियों की फीस सरकार देती है। इसके तहत जिले में करीब 4268 विद्यार्थियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved