• img-fluid

    वक्फ बिल को लेकर बनी JPC के अध्यक्ष के नाम का हुआ ऐलान, यहां देखें सदस्यों की लिस्ट

  • August 13, 2024

    नई दिल्ली। हाल ही में वक्फ बिल (Wakf Bill) को लेकर लोकसभा (Lok Sabha) स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने JPC का गठन किया था। स्पीकर ने JPC में 31 सांसदों को शामिल किया है। इस JPC में लोकसभा के 21 सांसद और राज्यसभा (Rajya Sabha) के 10 सांसद होंगे। वहीं जगदंबिका पाल को इस जेपीसी का अध्यक्ष बनाया गया है।

    बता दें कि मोदी सरकार ने वक्फ एक्ट संशोधन बिल को कल JPC के पास भेज दिया था। स्पीकर ने आज इस पर JPC गठित भी कर दी। इसे हिंदी में संयुक्त संसदीय समिति कहते हैं, जिसका मतलब ही होता है कि इसमें सत्ताधारी और विपक्षी दोनों पक्षों के सांसद रहेंगे। बता दें कि इस बीच लोकसभा और राज्यसभा की बजट सत्र कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।


    बता दें कि जेपीसी में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से कितने सांसद रहेंगे, इनकी संख्या कितनी होती है ये भी स्पीकर ही तय करते हैं। स्पीकर ने वक्फ एक्ट को लेकर जो JPC बनाई है, फिलहाल उसमें 31 सदस्यों को शामिल किया गया है। वक्फ बिल को लेकर जो JPC बनी है, वो ये तय करेगी कि वक्फ एक्ट में कौन-कौन बदलाव सही हैं और कौन-कौन गलत हैं। फिर इस रिपोर्ट को सरकार के पास भेजा जाएगा। लेकिन सरकार इसके लिए बाध्य नहीं है कि वो JPC की सिफारिशों को माने।

    लोकसभा के ये सदस्य होंगे शामिल

    1. जगदंबिका पाल
    2. निशिकांत दुबे
    3. तेजस्वी सूर्या
    4. अपराजिता सारंगी
    5. संजय जयसवाल
    6. दिलीप सैकिया
    7. अभिजीत गंगोपाध्याय
    8. डीके अरुणा
    9. गौरव गोगोई
    10. इमरान मसूद
    11. मोहम्मद जावेद
    12. मौलाना मोहिबुल्ला नदवी
    13. कल्याण बनर्जी
    14. ए. राजा
    15. लावू श्रीकृष्णा
    16. दिलेश्वर कामत
    17. अरविंद सावंत
    18. सुरेश गोपीनाथ महत्रे
    19. नरेश गणपत म्हास्के
    20. अरुण भारती
    21. असदुद्दीन औवैसी

    राज्यसभा से होंगे 10 सदस्य

    1. बृज लाल
    2. मेधा विश्राम कुलकर्णी
    3. गुलाम अली
    4. राधा मोहन दास अग्रवाल
    5. सैयद नसीर हुसैन
    6. नदीमुल हक
    7. विजय साई रेड्डी
    8. मोहम्मद अब्दुल्ला
    9. संजय सिंह
    10. वीरेंद्र हेगड़े

    Share:

    बुलंदशहर में बकरी के साथ रेप, मासूम बच्ची को भी बनाया शिकार; सरकारी अधिकारी पर लगे आरोप

    Tue Aug 13 , 2024
    बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी अधिकारी पर आरोप है कि उसने 6 साल की मासूम बच्ची और एक बकरी के साथ रेप किया है। इस घटना के सामने आने के बाद आरोपी सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved