नई दिल्ली: केंद्र सरकार (central government) ने राष्ट्रपति भवन (President’s House) में स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदल दिया है. अब इसे ‘अमृत उद्यान’ (‘Amrit Udyan’) के नाम से जाना जाएगा. आपकों बता दें राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अपनी सुंदरता (beauty) के लिए काफी चर्चित है. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में स्थित कई मुगल शासकों के नाम पर बनी सड़कों का भी नाम बदल दिया था.
औरंगजेब रोड (Aurangzeb Road) का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था. राष्ट्रपति भवन से एक बयान जारी कर के बताया गया है कि इस साल 31 जनवरी 26 मार्च तक जनता के लिए अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) खुला रहेगा. इसके बाद 28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांग जनों के लिए खोला जाएगा. वहीं 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए गार्डन खुला रहेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved