img-fluid

होशंगाबाद जिले का नाम अब होगा नर्मदापुरम, मुख्यमंत्री ने किया माँ नर्मदा का अभिषेक-पूजन

February 20, 2021

माँ नर्मदा की भक्ति में डूबे शिवराज, गाया भजन, कहा-नर्मदा के किनारे सीमेंट कंक्रीट का जंगल नहीं बनने देंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तटों तथा उनके तट पर बसे नगरों का विकास प्राकृतिक रूप से किया जाएगा, वहाँ हम सीमेंट कंक्रीट के जंगल नहीं बनने देंगे। साथ ही नर्मदा जल की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। होशंगाबाद (Hoshangabad)जिले का नाम अब नर्मदापुरम (Narmadapuram)होगा।


मुख्यमंत्री ने शुक्रवार शाम को होशंगाबाद के सेठानी घाट पर माघ शुक्ल सप्तमी नर्मदा जयंती के अवसर पर अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ सायं माँ नर्मदा का अभिषेक, पूजन एवं आरती की। माँ नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री भक्ति में ऐसे डूबे कि माँ नर्मदा का भजन ‘माँ का भजन सुखदाई, जपो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का’ मधुर स्वर में गाने लगे। इस अवसर पर स्वामी रामकमल दासजी, महामंडलेश्वर माधवानंद, सांसद उदय प्रताप सिंह, सांसद संजय पाटिल, विधायक सीता शरण शर्मा आदि उपस्थित थे। विधि-विधान से पूजन पंडित सोमेश परसाई ने कराया।

सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट (Sewage Treatment Project) का कार्य शीघ्र पूर्ण करेंमुख्यमंत्री ने नगर पालिका को निर्देश दिए है कि होशंगाबाद नगर का लंबित सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। नर्मदा जल में गंदा पानी नहीं मिलना चाहिए।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाएंगे
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जिला अस्पताल होशंगाबाद का उन्नयनीकरण कर इसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Speciality Hospital) बनाया जाएगा। दशहरा मैदान का भी विकास किया जाएगा। नगर में ऑडिटोरियम (Auditorium)भी बनाया जाएगा।

गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करो, नहीं तो आपके विरुद्ध कार्रवाई करूंगा
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद को सख्त निर्देश दिये कि गुंडे बदमाशों, खनिज माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करें, नहीं तो मैं आपके विरुद्ध कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करना पर्याप्त नहीं है, उनकी संपत्ति नीलाम की जाए। बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों को कठोरतम सजा दी जाए।

आज से प्रति दिन एक पेड़ लगाऊंगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने आज नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) पर यह संकल्प लिया है कि मैं आज से एक वर्ष तक रोज एक पेड़ लगाऊंगा। आज मैंने अमरकंटक एवं होशंगाबाद में एक-एक पेड़ लगाया है।’ उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे कम से कम वर्ष में एक बार पेड़ अवश्य लगाएं।

बेटियों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए संकल्पित
सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश में बेटियों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए संकल्पित हैं और उसके लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर उन्होंने सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

विकास को नई दिशा दी है
विधायक सीता शरण शर्मा (MLA Sitasharan Sharma)ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के विकास को नई दिशा दी है। उन्होंने प्रदेश को माफ़िया मुक्त करने की दिशा में सराहनीय कार्य किए हैं। शर्मा ने क्षेत्र के विकास के संबंध में कुछ माँगे मुख्यमंत्री के सन्मुख रखी, जिन्हें मुख्यमंत्री ने पूरा करने का आश्वासन दिया।

दीपदान से जगमगाया नर्मदा तट
नर्मदा जयंती के अवसर पर माँ नर्मदा के पावन जल में हजारों दीप प्रज्वलित कर प्रवाहित किए गए, जिनसे नर्मदा तट जगमगा उठा। इसके अलावा आकर्षक प्रकाश सज्जा एवं आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन किया। उन्होंने उपस्थित संतों का अभिनंदन भी किया। वीणापाणी संस्था के कलाकारों द्वारा सुमधुर भजन की प्रस्तुति दी गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः अगले वर्ष से प्रारंभ किया जाएगा बुधनी महोत्सव : शिवराज

Sat Feb 20 , 2021
नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री ने बुधनी घाट पर की मां नर्मदा की पूजा-अर्चना, कहा-बुधनी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के लिये मास्टर प्लान तैयार करें भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले वर्ष से बुधनी महोत्सव प्रारंभ किया जायेगा, जो नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित होगा। यह बातें उन्होंने शुक्रवार रात को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved