इंदौर। सेंट्रल जेल के बॉथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले कैदी के बारे में पता चला है कि पत्नी की हत्या के बाद से ही वह तनाव में था। तीन दिन पूर्व उसने अपने जीजा से मुलाकात के दौरान कहा था कि अब वह पत्नी के पास जा रहा है, क्योंकि उसकी आत्मा मुझे बार-बार बुला रही है। सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे 32 वर्षीय अनिल पिता राजू निवासी लोधा कॉलोनी ने बॉथरूम में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली थी। घटना उस वक्त हुई थी, जब जेल में राम उत्सव मनाया जा रहा था।
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि 2 दिन पूर्व अनिल की बहन और जीजा उससे मुलाकात करने जेल आए थे। तब अनिल ने उनसे कहा था कि उसकी पत्नी पिंकी की आत्मा उसे बुला रही है। अब वो उसके पास जाना चाहता है। इस पर जीजा ने उससे कहा था कि दो बच्चे कौन संभालेगा तो उसका जवाब था बड़ी बुआ-फूफा हैं, संभाल लेंगे। छत्रीपुरा थाना प्रभारी अजय राजौरिया ने बताया कि 17 जुलाई 2023 को आरोपी अनिल ने चरित्र शंका में पत्नी पिंकी को चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतका की सास को भी मुलजिम बनाया था, जो फिलहाल जेल में बंद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved