img-fluid

कई महिलाओं की अस्मत लूट चुका है कातिल

December 28, 2021

इंदौर। पालदा क्षेत्र (Palada area) में दो दिन पूर्व हुई एक युवती (young woman) की हत्या (the killing) के मामले में पुलिस (police) को कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है। हालांकि कातिल पुलिस (murderer police)  पकड़ से दूर है। उसकी तलाश में पुलिस (police) ने कई संभावित ठिकानों (bases) पर दबिश दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। वो कई महिलाओं (women) की अस्मत भी लूट चुका है।


भंवरकुआं (Bhanwar Kuan)  थाना प्रभारी संतोष दूधी (SHO Santosh Dudhi) के मुताबिक आरोपी (charged) की 3 पत्नियां पहले से हैं। वह कुछ समय के लिए महिलाओं से दोस्ती करता था और बाद में हवस का शिकार बनाकर छोड़ देता था। आरोपी विनोद (accused Vinod) की पहली पत्नी मूसाखेड़ी में रहती है, जबकि दो अन्य जगह रहती हंै। बताया जा रहा है कि जिस महिला विजयंती उर्फ संगीता पति बबलू अहिरवार की हत्या की उसको आरोपी विनोद ने कुछ पैसे दिए थे। इसी दौरान विजयंती को उसने एक अन्य व्यक्ति से बात करते देख लिया था। बाद में इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसी दौरान विनोद ने चाकू से उसकी हत्या कर दी। पुलिस अब तक कई जगहों पर उसे ढूंढ चुकी है, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल पाया है।

Share:

मध्यप्रदेश में वर्षा शुरू, भोपाल, गुना भीगे

Tue Dec 28 , 2021
दतिया, विदिशा सहित कई जगह बारिश भोपाल। ठंड (Cold) का जोर प्रदेश (State) में धीरे-धीरे बढ़ ही रहा था कि भोपाल, गुना, ग्वालियर, दतिया, विदिशा (Bhopal, Guna, Gwalior, Datia, Vidisha) सहित कई जिले बारिश (rain ) की चपेट में आ गए, जिसके चलते ठंड (Cold) का प्रकोप बढ़ गया है। कल रात से हुई वर्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved