img-fluid

INDORE : शिवरात्रि के आयोजन की तैयारी करने जा रहे युवक की हत्या

February 28, 2022

  • हत्या करने वाले को पुलिस ने लिया गिरफ्त में

इंदौर। शिवरात्रि के आयोजन की तैयारी करने जा रहे युवक की परिचित ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया। दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी। महू टीआई अरुण सोलंकी (Mhow TI Arun Solanki) ने बताया कि घटना शाम 4 बजे की है। राजमोहल्ला के सिग्नेश वर्मा (Signesh Verma of Rajmohalla) पर हमला हुआ। सिग्नेश सिद्धि विनायक मंदिर (Signesh Siddhi Vinayak Temple) में शिवरात्रि की तैयारी करने जा रहा था। इसी बीच उसे रास्ते में राहुल वर्मा मिला और दोनों में पुरानी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसमें राहुल ने सिग्नेश पर चाकू से हमला कर दिया। घायल सिग्नेश को मध्यभारत अस्पताल (Madhya Bharat Hospital) ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में राहुल का कहना है कि सिग्नेश उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका था। वह उससे समझौते की बात करने गया था। इसी दौरान सिग्नेश हमला करने लगा तो उसे चाकू मार दिया। वहीं इसी मामले को लेकर दूसरी बात यह सामने आ रही है कि सिग्नेश आरोपी (Signesh accused) की रिश्तेदार से बात करता था। दोनों के बीच इसी बात पर रंजिश थी। सिग्नेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी।

Share:

अपनों के बीच लौटे छात्र गले लगकर रो पड़े, भारत सरकार को कहा "शुक्रिया"

Mon Feb 28 , 2022
नई दिल्ली। भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भारत लाने का सिलसिला युद्ध स्तर पर जारी है, ऑपरेशन गंगा की पांचवीं फ्लाइट जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो छात्रों का जोर शोर से स्वागत हुआ,भारत आए छात्रों के परिजन दोस्त, सुबह से टकटकी लगाए अपने परिजनों के बाहर आने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved