• img-fluid

    ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए नर्मदा लाइन बिछाने के काम नगर निगम ने रोके

    May 09, 2021

     


    शहर की नई टंकियों के लिए करीब 350 किमी के शेष बचे हिस्से में लाइन बिछाने के काम होना हैं
    इन्दौर।  शहर में कोरोना संक्रमितों (corona infected) के लिए ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी न हो, इसके लिए निगम ने भी नर्मदा की नई सप्लाय लाइन (supply line)  बिछने के काम फिलहाल रोक रखे हैं। इसके लिए दो फर्मों को काम सौंपे गए थे, लेकिन डेढ़ माह से काम बंद पड़े हैं। लाइनें बिछाने के दौरान बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन सिलेंडरों का उपयोग होता है।


    नगर निगम (municipal Corporation)  द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 35 से ज्यादा नई टंकियां ( new tanks) बनाने का काम शुरू किया गया था और कई स्थानों पर टंकियां (tanks) बनकर भी तैयार हो गईं, लेकिन उनकी सप्लाय लाइन नहीं बिछ पाई है। कई स्थानों पर काम चल रहे हैं, जबकि कई स्थानों पर इन दिनों काम रोक दिए गए हैं। नर्मदा प्रोजेक्ट ( Narmada project) के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक एलएंडटी और रामकी को लाइन बिछाने का काम सौंपा गया था। करीब एक हजार किमी क्षेत्र में लाइनें बिछने का काम होना था। इनमें से कई स्थानों पर बीते 6 माह के दौरान लाइनें बिछाने के काम पूरे कर लिए गए हैं, लेकिन 350 किमी क्षेत्र में लाइन बिछाने के काम अधूरे पड़े हैं। लाइनें बिछाने के दौरान ऑक्सीजन (Oxygen)  सिलेंडरों की खपत होती है, जिसके चलते यह कार्य निगम द्वारा अपने स्तर पर बंद कराए गए हैं, ताकि कोरोना संक्रमितों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके। स्थिति सामान्य होने के बाद निगम द्वारा लाइन बिछाने के कार्य फिर शुरू कराए जाएंगे। शहर के कई स्थानों पर पानी की टंकियां बनकर तैयार हैं, लेकिन सप्लाय लाइन नहीं बिछने के कारण टंकियां शुरू नहीं की जा रही हंै। वर्तमान में निगम द्वारा जलसंकट वाले क्षेत्रों में पानी के टैंकर (tanker)  दौड़ाकर पानी सप्लाय किया जा रहा है। 150 से ज्यादा टैंकर निगम पानी बांटने के लिए दौड़ा रहा है। इनमें निगम के खुद के और किराए के टैंकर (tanker) शामिल हैं।

    Share:

    राजबाड़ा के कुछ हिस्सों में जीर्णोद्धार तो कुछ में आई दरारें

    Sun May 9 , 2021
      कोरोना कफ्र्यू के चलते कई दिनों से बंद पड़ा है काम, बारिश में फिर आएगी दिक्कतें इंदौर।  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत शहर की प्राचीन धरोहर राजबाड़ा (Rajbada) को संवारने का काम शुरू किया गया था। कई हिस्सों में जीर्णोद्धार का काम चल रहा है, वहीं दूसरी ओर राजबाड़ा के कोने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved