मुकेश खन्ना के इस शो की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से हो रही है। इस शो के लिए मुकेश खन्ना ने फेमस कॉमेडियन सुनील पाल के साथ एसोसिएशन किया है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है। इस वीडियो में उन्होंने सुनील पाल को इंट्रोड्यूस करवाया है।
महाभारत के धुन में ही सुनील पाल ने की मुकेश खन्ना की तारीफ
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील पाल एक अलग ही अंदाज में मुकेश खन्ना की तारीफ कर रहे हैं। महाभारत के टाइटल ट्रैक की धुन पर सुनील पाल कहते हैं- ‘भीष्म शक्तिमान मुकेश जी ने दिया मुझे सम्मान। इस अनमोल घड़ी का सुनील करेगा अभिमान’। इससे सुनने के बाद मुकेश खन्ना हंसते हैं और भिष्म के अंदाज में सुनील से कहते है ‘आयुष्मान भव’।
वीडियो शेयर कर मुकेश खन्ना ने कही ये बात
इस वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने कैप्शन में लिखा कि कोरोना के इस काल में रोने में किसी को हंसा पाना एक नोबल काम है। लेकिन कॉमेडी के नाम पर बेहूदगी मुझे कतई बर्दाश्त नहीं। इसीलिए आप जानते हैं कि मैंने अपना ‘द मुकेश खन्ना शो’ शुरू किया, जिसमें मैं शालीनता से भरे हास्य कलाकारों को ला रहा हूं। मुकेश खन्ना के इस पोस्ट पर कमेंट भी आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि ‘शक्तिमान जी ये अपने बहुत अच्छा किया ये अभूतपूर्व प्रतिभावान कलाकार जिनको झूठे एवम् अश्लील टी वी शोज की वजह से भुला दिया गया था उनको मौका दिया है’।
पहले भी कपिल शर्मा के शो को घटिया बता चुके हैं मुकेश खन्ना
आपको बता दें कि बीते साल कपिल शर्मा के शो में महाभारत के स्टार कास्ट गजेंद्र चौहान, पुनीत इस्सर आदि द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। उस समय मुकेश खन्ना ने इस शो को घटिया बताकर जाने से इंकार कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा था कि इस शो में मर्द औरतों के कपड़े पहनकर अश्लील हरकतें करते हैं। इस पर गजेंद्र चौहान ने कहा था कि महाभारत में अर्जुन भी औरतों के कपड़े पहनकर रहे थे, फिर मुकेश खन्ना ने महाभारत में काम क्यों किया। इन दोनों के बीच की ये लड़ाई सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रही थी।
कुछ दिनों पहले आई थी मुकेश खन्ना के निधन की अफवाह
कुछ दिनों पहले मुकेश खन्ना खन्ना के मौत की अफवाह हाल ही में सोशल मीडिया पर उड़ी थी, जिसे उन्होंने सिरे से नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि वो स्वस्थ हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ये खबर आई थी कि दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मुकेश खन्ना का निधन हो गया है।