• img-fluid

    सांसद महोदय Zoom Meeting के दौरान कुछ ऐसा कर बैठे, जवाब देना भी हुआ मुश्किल

    December 11, 2021

    मॉस्को । रूस के एक सांसद (Russian MP) ने ज़ूम मीटिंग (Zoom Meeting) के दौरान कुछ ऐसा कर दिखाया कि अब उनसे ही जवाब देते नहीं बन रहा है। विरोधियों के साथ-साथ अपने भी उन पर हंस रहे हैं। आम लोगों को तो जैसे ठहाके लगाने का मौका मिल गया है। सांसद कुछ सहयोगियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग ले रहे थे। तभी कैमरा बंद किए बिना वो कुछ ऐसा कर बैठे कि हंसी का पात्र बन गए।



    क्रेमलिन-विरोधी 48 वर्षीय सांसद मैक्सिम पेटलिन (Maxim Petlin) किसी मुद्दे पर सहयोगियों के साथ ज़ूम मीटिंग कर रहे थे। तभी वो अपनी डेस्क से उठे और अचानक कपड़े उतारने लगे. दरअसल, सांसद महोदय नहाने जा रहे थे, लेकिन वो ये भूल गए कि उन्होंने अपना कैमरा बंद नहीं किया है (Forgot to Switch off Camera)। पेटलिन को इस रूप में देखकर मीटिंग में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। जब सांसद से इस बारे में पूछा गया तो वो भड़क गएव्। उन्होंने यह मानने से ही इनकार कर दिया कि मीटिंग के दौरान उन्होंने ऐसी कोई हरकत की। रूसी नेता ने कहा, वहीं, मैक्सिम पेटलिन के विरोधियों ने इसे लेकर उन पर हमला बोला है। उनका कहना है कि आखिर कैसे कोई मीटिंग के दौरान ऐसी हरकत कर सकता है। कुछ का तो ये भी कहना है कि सुर्खियों में आने के लिए मैक्सिम ने जानबूझकर ऐसा किया है। जिस वक्त सांसद मैक्सिम कैमरे के सामने कपड़े उतारकर नहाने की तैयारी कर रहे थे, मीटिंग में उपस्थित लोग उन्हें अनदेखा करते हुए बातचीत आगे। उन्होंने ऐसे रियेक्ट करने का प्रयास किया जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। इस मीटिंग की रिकॉर्डिंग किसी ने मीडिया को लीक कर दी। इसके बाद कुछ ही देर में सांसद महोदय की यह हरकत वायरल हो गई।

    Share:

    देश CDS के शोक में डूबा हुआ, प्रियंका गाँधी कर रहीं डांस; अमित मालवीय ने राहुल को भी घेरा

    Sat Dec 11 , 2021
    नई दिल्ली। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (BJP IT cell chief Amit Malviya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका पर करारा वार किया है। अमित मालवीय (Amit Malviya) ने लिखा है कि जब देश सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन (death) पर शोक में डूबा हुआ था, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) गोवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved