img-fluid

यूक्रेन के शहरों में पसरा मातम, रूसी सेना ने तेज किये हमले

April 12, 2022

नई दिल्ली: रूस (Russia) लगातार यूक्रेन (Ukraine) पर हमले कर रहा है. रूसी हमलों से एक के बाद एक यूक्रेन के शहर तबाह हो रहे हैं. बोरोडियांका (Borodyanka) में रूसी हमलों से भारी तबाही हो गई है. इसके अलावा बुचा में जो नरसंहार हुआ है, उसके बाद वहां राहत बचाव कार्य जारी है. रूस ने यूक्रेन में KA-52 हेलीकॉप्टर से हमला किया है और कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.

खारकीव में भारी तबाही
यूक्रेनी सेना का एंटी-एयरक्राफ्ट और काफिला इस हमले में तबाह हो चुका है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने वीडियो भी जारी किया है. इसके अलावा यूक्रेन के खारकीव (Kharkiv) में रूस के हमले तेज हो गए हैं और रिहायशी इलाकों पर भी रूस की बमबारी जारी है. रूस के हमलों के बाद खारकीव में भारी तबाही देखने को मिली है और पूरा का पूरा शहर लगभग खाली हो गया है.

यूक्रेन के डोनबास के आसमान में रूस का SU-25 लड़ाकू विमान दिखा जो कि काफी घातक माना जाता है. काफी कम ऊंचाई पर इन रूसी विमानों को उड़ते देखा गया है. इसके अलावा युद्धपोत के जरिए भी शहरों पर जबरदस्त हमले किए जा रहे हैं. काला सागर में भी रूस ने यूक्रेनी लड़ाकू विमान मार गिराया है. क्रीमिया के पश्चिमी तट से यह हमला किया गया था.


मरियुपोल शहर में 300 की मौत
इससे पहले यूक्रेन के मरियुपोल (Mariupol) शहर में ड्रामा थिएटर पूरी तरह तबाह हो चुका है. ड्रोन कैमरे की तस्वीरों में मरियुपोल की तबाही का मंजर देखने को मिला. इस हमले में करीब 300 लोगों की मौत हुई थी. मरियुपोल में रूस ने बड़े हमले को अंजाम दिया था. यहां रूसी टैंक की मदद से हमले किए गए थे. उधर, यूक्रेन की राजधानी कीव के उपनगर बुचा से सामने आई नागरिकों के शवों की भयावह तस्वीरों और वीडियो के बाद भारत समेत कई देशों ने इसकी निंदा करते हुए जांच की मांग की है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने एक बार फिर देश को संबोधित किया है. जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के हमले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं क्योंकि दुनिया से उसके रिश्ते लगातार खत्म हो रहे हैं. रूस का हमला दुनिया को उससे सभी संबंधों को तोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है. भारत समेत दुनिया के कई देश इस जंग को खत्म करने के कोशिश में जुटे हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के बीच सोमवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में भी शांति के प्रयासों पर चर्चा हुई है.

Share:

न्यूयॉर्क में सबवे स्टेशन पर फायरिंग, 16 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

Tue Apr 12 , 2022
न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर (New York City of America) में जबरदस्त गोलीबारी के बाद तनाव का माहौल है. यहां बुकलिन सबवे स्टेशन (Buklin Subway Station) पर अंधाधुंध फायरिंग के बाद अलर्ट जारी किया है. गोलीबारी और धमाके में 16 लोग घायल हो गए हैं. 10 लोगों को गोली लगी है. 2 लोगों की हालत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved