इंदौर (Indore)। यशवंत निवास रोड सांई मंदिर (Yashwant Niwas Road Sai Mandir) के पास कल रात हुए एक हादसे में एक ही परिवार के एक मासूम सहित दो की मौत के बाद रोशनसिंह भंडारी मार्ग पर रहने वाले गुप्ता परिवार में मातम छाया हुआ है। जिस कार चालक ने इन दोनों की जान ली है, उसको पुलिस ने पकड़ लिया है, वहीं आज ताऊ और भाई के बेटे की एक साथ अर्थी निकलेगी। उधर मृतक अदविक उर्फ छोटू चार साल की मां का रो-रोकर हाल बेहाल है। वह विलाप करते हुए कह रही है कि अब छोटू को कौन दिलाएगा चॉकलेट। मिली जानकारी के अनुसार 11/2 रोशनसिंह भंडारी मार्ग पर नमकीन कारोबारी प्रेम गुप्ता और उनके 11 भाइयों का परिवार एक साथ निवास करता है।
कर रात 10.30 बजे रोज की तरह नमकीन कारोबारी 43 वर्षीय संदीप गुप्ता अपने छोटे भाई राहुल गुप्ता के बेटे अदविक, बेटी मिसका गुप्ता 11 वर्ष तथा राहुल के बेटे 12 वर्षीय आर्यन को एक्टिवा पर बैठाकर आइसक्रीम दिलाने ले जा रहे थे। इसी बीच सामने से तेज रफ्तार आ रही कार एमपी09-सीपी- 4650 ने संदीप की एक्टिवा एम.पी.09-यूई-0340 को टक्कर मारी, जिससे घटनास्थल पर कारोबारी संदीप तथा उनके भाई राहुल के बेटे अदविक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप की बेटी मिसका और राहुल का बेटा आर्यन 12 साल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें शैल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अदविक नर्सरी कक्षा में पढ़ता था और उज्जैन रोड स्थित पंचडेरिया में श्रीराम कंटिनेंटल स्कूल में पढ़ता था। पुलिस ने ताऊ और भतीजे की जान लेने वाले कार चालक अजीत ललवानी निवासी न्यू पलासिया को गिरफ्तार कर लिया है, जो प्रापर्टी कारोबारी हैं।
हादसे में घायल अभी भी अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रहे
रोशनसिंह भंडारी मार्ग पर रहने वाले गुप्ता परिवार में कल रात से ही मातम छाया हुआ है। संदीप गुप्ता के भाई राहुल और अन्य लोगों का कहना था कि उन्हें क्या पता था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। घर में सबसे चंचल छोटू उर्फ अदविक हमेशा के लिए दुनिया से चला गया। इस हादसे में मृतक संदीप के भाई राहुल के बेटे अदविक की जहां मौत हुई है, वहीं उन्हीं के बेटे आर्यन तथा संदीप की बेटी मिसका गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का इलाज शैल्बी अस्पताल में चल रहा है। दोनों बच्चों को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि घर के नजदीक ही सांईबाबा मंदिर के पास हुए इस हादसे के बारे में कुछ लोगों का कहना था कि अंधा मोड़ होने के कारण अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved