ग्रेटर नोएडा। देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. अब रोज आने वाले नए मरीजों की संख्या 3.5 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. कोरोना(Corona) से जान गंवाने वालों की संख्या भी हजारों में हो रही है. इसकी एक वजह ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) भी है. सरकारें दावा(Government Claim) कर रही हैं कि ऑक्सीजन की कमी नहीं (No Oxygen Crisis) है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे पूरी उलट है. ऑक्सीजन(Oxygen) की जमीनी हकीकत को बयां करता ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved