img-fluid

बीमार बेटे को लेकर ऑक्‍सीजन प्लांट पहुंची मां, रिक्‍शा में तड़पता रहा बेटा

April 30, 2021

ग्रेटर नोएडा। देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. अब रोज आने वाले नए मरीजों की संख्या 3.5 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. कोरोना(Corona) से जान गंवाने वालों की संख्या भी हजारों में हो रही है. इसकी एक वजह ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) भी है. सरकारें दावा(Government Claim) कर रही हैं कि ऑक्सीजन की कमी नहीं (No Oxygen Crisis) है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे पूरी उलट है. ऑक्सीजन(Oxygen) की जमीनी हकीकत को बयां करता ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया.



ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी रोड पर एक ऑक्सीजन प्लांट है. दरअसल, गुरुवार को ऑक्सीजन ना मिलने पर एक मां अपने बीमार बेटे को लेकर ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) के बाहर पहुंच गई. मां बेटे को रिक्शे से लेकर ही पहुंच गई थी. रिक्शे में बच्चा तड़प रहा था, लेकिन उसे ऑक्सीजन नहीं मिली. मां ने खूब गुहार लगाई, लेकिन उसके लिए ऑक्सीजन नहीं ला सकी. इसके पहले मां ने कहा था कि अगर मेरे बेटे को कुछ हुआ तो ऑक्सीजन प्लांट के बाहर ही धरने पर बैठने जाऊंगी.

Share:

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

Fri Apr 30 , 2021
दोस्तों आज का दिन शुक्रवार (Friday) है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । आपके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved