• img-fluid

    यूक्रेन में फंसी छात्रा की मां ने पीएम को चिट्ठी लिख लगाई गुहार

  • February 26, 2022


    नई दिल्ली । यूक्रेन में फंसी (Trapped in Ukraine) एक भारतीय छात्रा (Indian Girl Student) की मां (Mother) काजल भानुशाली (Kajal Bhanushali) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिख (Wrote a Letter) उनकी बच्ची (Girl) को बाहर निकालने की गुहार लगाई है(Requested to Take out) ।मुंबई की काजल भानुशाली की बेटी प्रियल भानुशाली युक्रेन के ओडेसा में मेडिकल की छठवीं साल की पढ़ाई कर रही हैं।


    उन्होंने एक वीडियो संदेश में बताया है कि, युक्रेन में हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। मेरे दोस्तों की तरफ से लगातार जानकारी मिल रही है कि धमाके हो रहे हैं। यहां इमारतों पर भी हमले हो रहे हैं। कोई नहीं देख रहा है कि कौन भारतीय है या नहीं। सिर्फ हमले हो रहे हैं। हम तीन दिन से नहीं सोए, क्योंकि यहां अलार्म बजते हैं और हम बंकर में आ जाते हैं। भारतीय दूतावास से जब भी संपर्क करते हैं वो यही कहते हैं कि हम कुछ करते हैं। भारतीय अधिकारी रोमानिया, हंगरी में मौजूद हैं, लेकिन हम ओडेसा पोर्ट की तरफ है। यहां से बॉर्डर बहुत दूर हैं।

    उन्होंने रोते हुए आगे कहा कि, जिंदगी का अब कोई भरोसा नहीं है, हमें यहां से निकालो, एयरलिफ्ट करो, कॉन्वॉय भेजो लेकिन हमें यहां से निकालो। अपनी बेटी की वीडियो देख प्रियल की मां काजल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख सभी माताओं की ओर से गुहार लगाई है कि उनके बच्चों को जल्द निकाला जाए।

    उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि, मैं यूक्रेन में फंसे सभी घबराए हुए बच्चों की सभी भयभीत माताओं का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। मेरी बेटी और उसके सहपाठी सभी यूक्रेन के ओडेसा शहर में फंस गए हैं। स्पेन, पोलैंड, हंगरी आदि की सीमा पर आपके द्वारा शुरू की गई निकासी प्रक्रिया की मैं सराहना करता हूं, लेकिन हमारे बच्चे इन गोलाबारी और हमलों के बीच सड़क मार्ग से 15-16 घंटे की यात्रा करके उन सीमाओं तक नहीं पहुंच सकते हैं।

    उनकी सुरक्षा के लिए अभी हम जो एकमात्र विकल्प देखते हैं, वह है मोल्दोवा के क्षेत्र में निकासी जो ओडेसा सीमा के सबसे निकट है। सभी घबराए हुए माता-पिता की ओर से मैं भारत सरकार से मोल्दोवा के माध्यम से निकासी की दिशा में त्वरित कार्रवाई के लिए अनुरोध करता हूं, या कृपया इन सभी बच्चों को ओडेसा से स्थानांतरित करने के लिए कुछ ठोस व्यवस्था करें।

    दरअसल भारतीय छात्रों को निकालने के लिए सरकार ने एयर इंडिया की दो फ्लाइट भेजी हैं, जिनमें छात्रों को वापस लाया जा रहा है। एक फ्लाइट मुंबई और एक दिल्ली पहुंचेगी, हालांकि जानकारी के अनुसार मुंबई आने वाली फ्लाइट युक्रेन से छात्रों को लेकर निकल चुकी है।

    Share:

    वन विभाग की कार्रवाई, अवैध सागौन का परिवहन करते दो गिरफ्तार

    Sat Feb 26 , 2022
    छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा वृत्त के दक्षिण वनमण्डल (Southern Forest Division of Chhindwara Circle) की कन्हान रेंज में वनविभाग टीम (forest department team) ने बीती रात 79 नग सागौन बल्ली का अवैध परिवहन करते दो आरोपितों को ट्रेक्टर सहित गिरफ्तार किया है। सौसर उपवनमण्डल के एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने शनिवार को बताया कि डीएफओ अखिल बंसल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved