• img-fluid

    तीन दिन तक मरे हुए बच्चे को लेकर घूमती रही मां, आधा था गर्भ के अंदर, आधा बाहर, लोगों ने की मदद

    June 18, 2024


    करनाल. मां (mother) बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास होता है. चाहे इंसान (human being) हो या जानवर (Animal), मां बनने का सुख हर जीव की लाइफ का सबसे सुखद अहसास होता है. लेकिन कई बार डिलीवरी (Delivery) के समय कुछ ऐसी परिस्थिति बन जाती है कि बच्चे की मौत हो जाती है. बच्चे को गर्भ में पालने के बाद उसे मरा हुआ देखना एक मां के लिए किसी बुरे सपने जैसा ही होता है. लेकिन किसी-किसी मां को ये पल भी देखना पड़ता है.


    सोशल मीडिया पर करनाल की सड़कों पर लोगों ने एक ऐसा ही मोमेंट देखा. ये दृश्य देखकर कई लोगों का कलेजा छलनी हो गया. सड़कों पर तीन दिन से एक बंदरिया को लोग घूमते देख रहे थे. इस बंदरिया के गर्भ से आधा बच्चा बाहर निकला हुआ था. आधा बंदरिया के अंदर था. डिलीवरी के वक्त ही बच्चे की मौत हो गई थी. वो पूरा बाहर नहीं आ पाया. बंदरिया अपने मरे हुए बच्चे को इसी तरह से टांगकर घूम रही थी.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Karnal Rockstars (NGO) (@karnalrockstar)

    लोगों ने की मदद
    हरियाणा के करनाल से ये घटना सामने आई. सड़कों पर घूमती इस बंदरिया को जिसने भी देखा, उसका कलेजा कांप गया. मां अपने मरे हुए बच्चे को ही लेकर घूमती दिखी. कभी वो इसी तरह से तार पर चढ़ जाती थी. कभी कहीं जाकर बैठ जा रही थी. तीन दिन तक लोगों ने बंदरिया को इस हाल में देखा. इसके बाद उन्होंने बंदरिया को पकड़कर बच्चे को बाहर निकाला. बच्चे की मौत जन्म के समय हो गई थी. इसके बाद वो आपकी मां की बॉडी में ही अटक गया था.

    बुलाई गई रेस्क्यू टीम
    आसपास के लोगों ने जब बंदरिया को इस हाल में घूमते देखा तो उन्होंने रेस्क्यू टीम को कॉल किया. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने रस्सी की मदद से पहले बंदरिया को पकड़ा. उसके बाद उसकी बॉडी में फंसा हुआ बच्चा बाहर निकाला. लोगों ने मरे हुए बच्चे का अंतिम संस्कार भी किया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों ने इसे सबसे दुखद बताया. एक मां के लिए अपने मरे हुए बच्चे को लेकर घूमना दुनिया का सबसे कठिन मोमेंट होता है. अगर रेस्क्यू टीम ने बच्चे को बाहर नहीं निकाला होता तो मां की भी जान चली जाती

    Share:

    MP में कैश हैंडलिंग वाहन CCTV से होंगे लैस, प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी के साथ जीपीएस से होगी निगरानी

    Tue Jun 18 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एटीएम (ATM) और बैंक (Bank) समेत अन्य जगह कैश (Cash) का परिवहन (transportation) करने वाले वाहनों की लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार (Goverment) नई पहल करने जा रही है। इसके लिए नगदी का परिवहन करने वालों को लेकर सरकार ने दिशा-निर्देश बना लिए हैं। इसको प्रशासकीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved