img-fluid

काम से बाहर गई थी मां, लौटी तो पानी के टैंक में तैरते हुए म‍िले तीनों बच्चों के शव

October 27, 2021

भीलवाड़ा: राजस्थान से एक शॉक्ड कर देने वाली खबर आई जहां घर के बाहर पानी के बने टैंक में एक ही घर के तीन मासूम डूब गए. इस हादसे से दिवाली से पहले ही एक घर में मातम पसर गया. भीलवाड़ा जिले में बदनोर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर बने पानी के टैंक में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों दर्दनाक मौत हो गई. इसमें दो भाई और एक बहन शामिल हैं. लक्ष्मीपुरा कोटडा गांव में हुए दर्दनाक हादसे से गांव में मातम पसरा है.


10 फीट गहरे पानी के टैंक में डूबे बच्चे
बदनोर थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि लक्ष्मीपुरा कोटड़ा गांव के महेंद्र सिंह रावत के घर के बाहर पानी का टैंक बना हुआ था. महेंद्र सिंह मजदूरी के लिए गुजरात गया हुआ है और उसकी पत्नी काम से बाहर गई थी, तभी यह हादसा हुआ. इस हादसे में महेंद्र सिंह रावत की 6 साल की बेटी सीमा, 4 साल के बेटे नरेंद्र और 2 साल के बेटे पंकज की मौत हो गई.

खेल-खेल में यह तीनों भाई-बहन घर के बाहर बने 10 फीट गहरे पानी के टैंक में डूब गए. थाना प्रभारी ने बताया क‍ि तीनों मासूम बच्चों के शव पानी के टैंक से बाहर निकला कर आसींद राजकीय चिकित्सालय की मॉर्चुरी में रखवाकर आ गए हैं. इन बच्चों की मां हादसे से 2 घंटे पूर्व काम से बाहर गई थी और जब घर लौटी तो यह दर्दनाक हादसा देखने को मिला.

Share:

सुपर कॉरिडोर पर नक्शे मंजूर न होने का मामला भोपाल तक पहुंचा

Wed Oct 27 , 2021
निगम ने लगा रखी है रोक… योजना 140 में सडक़ दिखाकर ही बेची सम्पत्तियां… बेटरमेंट चार्ज पर प्राधिकरण ने भी ली आपत्ति इंदौर। जो नगर निगम (Municipal Corporation) मास्टर प्लान (मास्टर प्लान) की प्रस्तावित सडक़ों और चौड़ाई के साथ-साथ खसरे की जमीनों और अवैध कालोनियों (Illegal Colonies) में भी नक्शे मंजूर कर देता है, उसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved