इंदौर। सुदामा नगर एक बार फिर कोरोना का हॉट स्पॉट बन रहा है। यहां फिर सबसे ज्यादा 8 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही भंवरकुआं स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में 6 मरीज निकले हं। अनूप नगर, श्रीनगर एक्स., काटजू कॉलोनी, अरण्य नगर में 3-3 मरीज मिले हैं। शहर की चौदह कॉलोनियों में 2-2 नए संक्रमित मिलने से कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं शहर की 43 कॉलोनियों में 1-1 संक्रमित मरीज मिला है। शहर में कुल 104 नए संक्रमित मिले हैं। शहर में कुल उपचारत कोरोना संक्रमितों की संख्या 660 हो गई है। कल 1917 लोगों के सैंपल लिए गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved