• img-fluid

    इस फिल्म में दिखाया गया है सबसे भयानक रेप सीन, दरिंदगी ऐसी कि लेना पड़ा ये एक्शन

  • November 10, 2021

    नई दिल्ली: फिल्में समाज का आइना हैं लेकिन उन्हें सेंसर बोर्ड नाम के ऐसे मापदंड से गुजरना पड़ता है जो ये तय करता है कि फिल्म किस तरह के दर्शक वर्ग के देखने लायक है. हर देश का अपना सेंसर बोर्ड होता है जो फिल्मों को रिलीज से पहले देखकर उन्हें एनालाइज करता है. फिल्म की कहानी को हकीकत के ज्यादा से ज्यादा करीब लाने के लिए मेकर्स हर सीन को जीवंत करने की कोशिश करते हैं.

    लाइन क्रॉस कर गई फिल्म
    इसलिए मर्डर का सीन हो या फिर रेप का, मेकर्स पूरी कोशिश करते हैं कि उसे ज्यादा से ज्यादा असली दिखाया जा सके. हालांकि कई बार ज्यादा आर्टिस्टिक होने की कोशिश में फिल्ममेकर्स उस लाइन को क्रॉस कर जाते हैं जिसे सेंसर बोर्ड तय करते हैं. क्या आप दुनिया के सबसे भयानक रेप सीन वाली फिल्म के बारें जानते हैं?


    11 मिनट तक चली दरिंदगी
    हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘इर्रिवर्सेबल’ (Irreversible) की. इस फिल्म में बलात्कार के सीन को इतनी ज्यादा दरिंदगी और वहशत के साथ दिखाया गया है कि सेंसर बोर्ड को इसे बैन करना पड़ गया था. कम ही लोग हॉलीवुड की इस फिल्म के बारे में इस फैक्ट को जानते हैं कि इसमें 11 मिनट लंबा रेप सीन दिखाया गया था जो कि दिमाग हिला देता है.

    क्या था फिल्म का रेप सीन?
    फिल्म में दिखाया गया था कि एक लड़की शहर के एक सुनसान सब वे से होकर गुजर रही होती है जब उसके साथ ये भयानक घटना घटती है. इस फिल्म में रेप पीड़िता की भूमिका मोनिका बेलुची ने निभाई थी. फिल्म को सिनेमाघरों में बैन कर दिया गया था जिसके बाद मेकर्स को इस फिल्म के सीन को बहुत ज्यादा ट्रिम करना पड़ा. हालांकि इसके सीन अभी भी यूट्यूब पर उपलब्ध हैं.

    Share:

    रैंप वॉक के लिए उतरे क्यूट बच्चे, लड़के से हुई गलती तो लड़की ने यूं दिखाया गुस्सा

    Wed Nov 10 , 2021
    डेस्क: टीवी पर फैशन शो (Fashion Show) में हमने अक्सर अनुभवी मॉडल्स को ही रैंप (Ramp Walk) पर अपना जलवा दिखाते हुए देखा है. उनका अंदाज और स्टाइल सबसे जुदा होता है. मॉडलिंग सिर्फ युवा ही करते हैं, ऐसा किसने कहा. क्यूट बच्चे भी मॉडलिंग (modelling) में पीछे नहीं हैं. वह जब रैंप वॉक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved