img-fluid

सबसे महंगा टोल, मार्ग खस्ताहाल

August 28, 2022

इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर एनएचएआई की सख्ती बारिश में हो रहा पेच रिपेयर

सरफेस भी खराब…डामर भी उधड़ा

इन्दौर। इंदौर को गुजरात से जोडऩे वाला तकरीबन 170 किलोमीटर इंदौर-अहमदाबाद (पिटोल) मार्ग पर रफ्तार के साथ गुजरना वाहन चालकों के लिए मुसीबत भरा सफर हो गया है। इस मार्ग में जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालक परेशान हैं। एनएचएआई ने टोल एजेंसी पर सख्ती करते हुए बारिश में गड्ढों को रिपेयर करने के निर्देश दिए थे। काम तो शुरू हो चुका है, लेकिन मार्ग को सरपट करना बारिश में आसान नहीं है।


इंदौर से पिटोल दूरी तकरीबन 170 किलोमीटर है। इसमें से लगभग 140 किलोमीटर मार्ग पर फोरलेन पर टोल टैक्स पिछले 5 सालों से लिया जा रहा है और जो टोल वसूली हो रही है, वह भी कम नहीं है। इस मार्ग पर मेठवाड़ा व दत्तीगांव दो जगह टोल नाके लगाए गए हैं। प्रदेश में सर्वाधिक टोल वाहन चालकों से लेने वालों में यह मार्ग भी शामिल है। बावजूद रोड की मरम्मत समय पर नहीं हो रही। एनएचएआई ने इस पर सख्ती की और पेनल्टी लगाई है। लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग के हालात और खराब हो रहे हैं। जगह-जगह गड्ढे होने से रफ्तार के साथ महंगा टोल चुकाने के बावजूद वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, जिसके चलते अधिकारियों ने तत्काल पेच रिपेयर के निर्देश दिए थे। टोल एजेंसी 50 किलोमीटर मार्ग पर गड्ढे भरने का दावा किया है। दरअसल इस मार्ग पर रोड की सरफेस खराब हो गई है। तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि इस पर डामर की नई लहर के बाद ही यह मार्ग सरपट हो पाएगा।

Share:

Asia Cup: Virat Kohli की वापसी, वर्ल्डकप का बदला... भारत-पाकिस्तान मैच की 5 खास बातें

Sun Aug 28 , 2022
दुबई: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम आज (28 अगस्त) अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करने जा रही है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं. इस ब्लॉकबस्टर मैच में जहां स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम इंडिया की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved