• img-fluid

    सबसे हटकर है यह Hero की Electric स्कूटर, इसे चलाने के लिए लाइसेंस की नहीं होती जरूरत

  • March 27, 2022

    नई दिल्ली। भारत (India) में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड (electric scooters demand) और बिक्री दोनों बढ़ रही है। हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two-Wheeler) बेचने वाली कंपनी है। कंपनी के पास अलग-अलग फीचर्स और रेंज वाले कई ऑप्शन मौजूद हैं। इन्हीं में से एक स्कूटर Hero Eddy है। खास बात है कि इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होती। इसके अलावा स्कूटर में आपको 85 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।


    क्या है कीमत
    स्कूटर को इसी महीने भारतीय बाजार में लाया गया है। यह एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिस वजह से इसे रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है और न ही इसे चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत है। 72,000 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत वाला यह स्कूटर FAME सब्सिडी के अंतर्गत नहीं आता। यह दो खूबसूरत कलर ऑप्शन- येलो और टील में आता है।

    इस स्कूटर की टॉप स्पीड सिर्फ 25 किमी प्रति घंटे तक सीमित है और मोटर बहुत छोटी है। हालांकि फुल चार्ज में यह 85 किमी तक चलने का दावा करता है। ऐसे में यह छोटी यात्राओं के लिए काफी उपयोगी रह सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटों का समय लगता है।

    फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स मोड, फॉलो मी ए हेडलैंप, ई-लॉक, फाइंड माई बाइक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। फोन को चार्ज करने के लिए इसमें USB पोर्ट मिलता है।

    Share:

    PPF, NPS और SSY के खाताधारक 31 मार्च से पहले जरूर कर लें यह काम, बाद में हो सकती है परेशानी

    Sun Mar 27 , 2022
    नई दिल्ली। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (public provident fund-PPF), नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme-NPS) और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana-SSY) के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है। खाते को एक्टिव रखने के लिए आप 31 मार्च से पहले मिनिमम बैलेंस जमा (Minimum deposit money) कर दें वरना बाद में परेशानी हो सकती है, खाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved