img-fluid

इन 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा नया साल का महीना, मां लक्ष्‍मी की होगी कृपा

December 24, 2022

नई दिल्‍ली। साल 2023 कुछ राशियों के लिए बहुत लकी साबित होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों (constellations) की चाल की वजह से नए साल का पहला माह जनवरी कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ होगा, मां लक्ष्मी की इन पर विशेष कृपा (special favor) बरसेगी. धन, नौकर, व्यापार में तरक्की ही तरक्की मिलेगी. आइए जानते हैं कौन सी हैं वह भाग्यशाली राशियां.

साल 2023 में इन राशियों पर रहेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
मकर (Capricorn)
मकर राशि (Capricorn) वालों के लिए नया साल आर्थिक रूप से काफी लाभकारी होगा. अलग-अलग जगह से धन प्राप्त होगा. मां लक्ष्मी का आपको साथ मिलेगा. बुद्धि और योग्यता (intelligence and aptitude) के बल पर आपके पद के साथ मान-सम्मान में भी बढोत्तरी होगी. इस साल में मकर राशि में शनि की साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू होगा. शनि मकर राशि के स्वामी हैं. शनि देव की आराधना से साल के पहले माह में कई क्षेत्र में सफलता मिल सकती है.


वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह साल भाग्यशाली होगा. नौकरी में चल रही समस्याओं का समाधान निकलेगा. जनवरी 2023 में आपको जॉब से संबंधित शुभ समाचार मिलेंगे. अटका हुआ पैसा वापस मिलेगा. कर्ज का बोझ कम कर सकें इसके लिए धन प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे.

मेष (Aries)
नए साल में शनि देव 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि का गोचर से मेष राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इस राशि के लोगों की आय में लगातार वृद्धि होगी. पुश्तैनी संपत्ति के मामले में लाभ मिलने के प्रबल आसार है. विवाह की बाधाएं दूर होंगी. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वहीं बिजनेस में तरक्की मिलेगी. नया व्यवसाय शुरु करने का अनुकूल समय है.

धनु (Sagittarius)
धनु राशि वालों के लिए साल 2023 खुशियों की सौगात लेकर आएगा. कार्यस्थल पर अधिकार आपके काम से खुश होंगे, जिससे प्रमोशन मिल सकता है. देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद से वित्तीय सुविधाएं मिलेंगी. करियर में अच्छी तरक्की मिलेगी. नए साल में धनु राशि वालों को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है, इन पर हम किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते है.

Share:

जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा में हथियार और विस्फोटक के साथ TRF के दो आतंकी गिरफ्तार

Sat Dec 24 , 2022
श्रीनगर । बांदीपोरा पुलिस (Bandipora Police) ने 26 एआर और सीआरपीएफ के साथ मिलकर आतंकी संगठन टीआरएफ के दो आतंकवादियों (terrorists) को हथियार और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। इन्हें एक विशेष सूचना पर दबोचा गया। इनकी पहचान इमाद अमीन चोपन (चिता भाई) निवासी पादेन सालार अनंतनाग और ताहिर आह भट (टाइगर) निवासी हेरगाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved