ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में ग्रह परिवर्तन का विशेष महत्व है । ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। अगस्त में कई बड़े ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर (transit) करेंगे। बुध 9 अगस्त को सिंह राशि और शुक्र 11 अगस्त को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ सूर्य (Sun) 17 अगस्त को सिंह राशि में गोचर कर जाएंगे। 17 अगस्त को सिंह राशि में बुधादित्य योग का निर्माण होगा। किसी राशि में सूर्य और बुध (wed) की युति होने पर यह शुभ योग बनता है। जानिए अगस्त का महीना किन राशि वालों के जीवन में लेकर आएगा खुशियां-
मिथुन-
मिथुन राशि (Gemini) वालों के लिए अगस्त का महीना लाभकारी साबित होगा। सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। तरक्की मिल सकती है। व्यापारियों को मुनाफे के योग बनेंगे। निवेश के लिए समय उत्तम है।
मेष-
करियर और कामकाज के लिहाज से आपके लिए यह महीना शुभ साबित होगा। कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगा। मेहनत का फल मिलेगा। व्यवसाय में लाभ मिल सकता है। महीने के मध्य का समय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
वृषभ-
अगस्त महीने में ग्रह-नक्षत्रों(planetary constellations) की चाल से आपको हर कार्य में सफलता मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको तरक्की भी मिल सकती है। साथियों का अच्छा सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि के आसार हैं।
तुला-
अगस्त का महीना आपके लिए शुभ और अच्छे परिणाम वाला साबित हो सकता है। आप हर काम को पूरी ईमानदारी से करेंगे। नौकरी (job) करने वाले जातकों को लाभ की संभावना है। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। उच्च अधिकारियों संग संबंध मधुर होंगे। नए काम की शुरुआत के लिए समय शुभ है।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारीज्योतिषशास्त्र (Astrology) में ग्रह परिवर्तन का विशेष महत्व है । ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved