भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 15वीं विधानसभा (15th Assembly) का 15वां मानसून सत्र (15th Monsoon Session) 10 जुलाई को प्रारंभ होगा। पांच दिवसीय सत्र (five day session) 14 जुलाई तक चलेगा। राज्यपाल मंगु भाई पटेल की स्वीकृति के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि 10 जुलाई से आरंभ होने वाले पांच दिवसीय सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी । सत्र के दौरान शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। बता दें इस सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। साथ ही ऑनलाइन जुआ पर नियंत्रण के लिए संशोधन विधेयक प्रस्तुत कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved