img-fluid

बंदरों ने लगाई घुड़की, डर कर भागे दरोगा जी, छत से गिरे और टूट गए पैर

December 26, 2024

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में बंदरों का आतंक है, जिसकी वजह से लोग खौफजदा हैं. बंदरों के हमले से आए दिन कोई न कोई चोटिल हो रहा है. इस बार बंदरों ने दरोगा पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके पैर फ्रेक्चर हुए हैं. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

घटना जिले के कुदरकोट थाना इलाके की है. यहां तैनात दरोगा ध्रुव कुमार को बंदरों ने घायल किया है. उनका इलाज जारी है. जिले में बंदरों का खौफ है. वह कभी भी किसी पर अचानक हमला कर देते हैं. शहर से लेकर गांव तक में बंदरों का आतंक बना हुआ है. इस समस्या से छुटकारा दिलाए जाने के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं. औरैया नगर में बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर भी दिया गया है.


बंदरों के हमले में घायल हुए दरोगा ध्रुव कुमार जिले के कुदरकोट थाने में तैनात हैं. वह वहीं कस्बे में एक कमरा किराए पर लेकर रहते हैं. ध्रुव कुमार ड्यूटी के खत्म होने के बाद अपने कमरे पर पहुंचे. जहां पर उनके कपड़े छत पर पड़े थे. कपड़े लेने के लिए जैसे ही वह छत पर पहुंचे, तभी बंदरों ने उनको खदेड़ दिया. बंदरों से बचने के लिए दरोगा तेजी से भागे, तभी वह जीने से सीधा नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.

दरोगा ध्रुव कुमार द्वारा किसी तरह से थाने में अपने स्टाफ को सूचना दी. स्टाफ द्वारा तत्काल ध्रुव कुमार को सीएचसी बिधूना लाया गया. जहां उनके पैरों में फ्रेक्चर देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के डर से लोग अपनी छतों पर नहीं जा रहे हैं. बंदरों से बचने के लिए कई घरों में लोहे के जाल लगवाए गए हैं. बाबजूद इसके बंदर राह चलते लोगों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं.

Share:

Shivraj's charm was seen in front of PM Modi in Khajuraho, he still rules the hearts of the people

Thu Dec 26 , 2024
Khajuraho. Shivraj Singh Chauhan, who was the Chief Minister of Madhya Pradesh for a long time, may not be in this post now and has become the Union Agriculture Minister, but his charm in the hearts of the people of the state is still the same as it was when he used to be the […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved