औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में बंदरों का आतंक है, जिसकी वजह से लोग खौफजदा हैं. बंदरों के हमले से आए दिन कोई न कोई चोटिल हो रहा है. इस बार बंदरों ने दरोगा पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके पैर फ्रेक्चर हुए हैं. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
घटना जिले के कुदरकोट थाना इलाके की है. यहां तैनात दरोगा ध्रुव कुमार को बंदरों ने घायल किया है. उनका इलाज जारी है. जिले में बंदरों का खौफ है. वह कभी भी किसी पर अचानक हमला कर देते हैं. शहर से लेकर गांव तक में बंदरों का आतंक बना हुआ है. इस समस्या से छुटकारा दिलाए जाने के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं. औरैया नगर में बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर भी दिया गया है.
बंदरों के हमले में घायल हुए दरोगा ध्रुव कुमार जिले के कुदरकोट थाने में तैनात हैं. वह वहीं कस्बे में एक कमरा किराए पर लेकर रहते हैं. ध्रुव कुमार ड्यूटी के खत्म होने के बाद अपने कमरे पर पहुंचे. जहां पर उनके कपड़े छत पर पड़े थे. कपड़े लेने के लिए जैसे ही वह छत पर पहुंचे, तभी बंदरों ने उनको खदेड़ दिया. बंदरों से बचने के लिए दरोगा तेजी से भागे, तभी वह जीने से सीधा नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.
दरोगा ध्रुव कुमार द्वारा किसी तरह से थाने में अपने स्टाफ को सूचना दी. स्टाफ द्वारा तत्काल ध्रुव कुमार को सीएचसी बिधूना लाया गया. जहां उनके पैरों में फ्रेक्चर देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के डर से लोग अपनी छतों पर नहीं जा रहे हैं. बंदरों से बचने के लिए कई घरों में लोहे के जाल लगवाए गए हैं. बाबजूद इसके बंदर राह चलते लोगों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved