भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले के कोटड़ी गांव (Kotri Village) में इंसानों का जानवर (Animal) के प्रति प्यार की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है. गांव में एक बंदर की मौत (monkey death) हो जाने पर ग्रामीणों ने शनिवार को तेरहवीं का आयोजन किया और सभी को भोजन भी कराया गया. इस भोज में बड़ी संख्या में लोगों ने आकर भोजन किया. जानकारी के अनुसार भोज में तकरीबन 1500 लोगों से ज्यादा लोगों ने भोजन ग्रहण (More than 1500 people took food) किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved