img-fluid

बंदर डंडा लेकर सोते हुए शेर को मारने पहुंचा, फिर ऐसा हुआ कि आप भी जानकार रह जाएंगे हैरान

  • February 08, 2025

    नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया (Social media) पर वाइल्ड एनिमल (Wild Animals) से जुड़ा एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है, जो शेर और बंदर (Lion and monkey) से जुड़ा है. इसमें शेर और बंदर के बीच एक ऐसा दृश्य दिखाया गया है, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है. इस वीडियो में शेर आराम से सो रहा होता है, लेकिन एक बंदर मौके का फायदा उठाकर उसके पास पहुंच जाता है. उसके हाथ में एक डंडा होता है और वह शेर को डंडे से पीटने की कोशिश करता है. यह सीन देख कर लोग हैरान हैं, लेकिन यह सब सिर्फ एआई की कल्पना भर है.

    शेर को पीटने गया बंदर
    ध्यान खींच रहे वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही शेर की नींद खुलती है, वह अचानक से बंदर को देखता है और गुस्से में आ जाता है. शेर ने बंदर को दौड़ाना शुरू कर दिया और बंदर भागते-भागते अपनी जान बचाने की कोशिश करता है. यह दृश्य बेहद मजेदार और रोचक था, क्योंकि आमतौर पर शेर और बंदर के बीच ऐसी भिड़ंत देखने को नहीं मिलती. शेर की ताकत और बंदर की फुर्ती का यह मुकाबला दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अब यह वीडियो धूम मचाने लगा है.


    आगे का नजारा होश उड़ा देगा
    शेर और बंदर की लड़ाई से जुड़े इस वीडियो पूरी तरह से एआई की मदद से बनाया गया है, जो केवल एक काल्पनिक दृश्य है. इसमें कोई वास्तविकता नहीं है, बल्कि यह एआई द्वारा शेर और बंदर के बीच एक फैंटसी मुकाबला दिखाने की कोशिश है. एआई तकनीक की मदद से अब ऐसे वीडियो बनाना संभव हो गया है, जो दर्शकों को चौंकाते हैं और मनोरंजन का साधन बनते हैं. यह वीडियो सिर्फ एक मजाक है और इसमें किसी भी जानवर को नुकसान नहीं हुआ है. वीडियो को an1malss_world नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

    Share:

    बिना कारण बताए गिरफ्तारी अवैध, वजह बताना अनिवार्य संवैधानिक आवश्यकता : SC

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसले (Historical decisions) में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 22(1) के तहत किसी गिरफ्तार व्यक्ति (Arrested person) को उसकी गिरफ्तारी की वजहों के बारे में जानकारी (Giving information about Arrest Reasons) देना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक अनिवार्य संवैधानिक आवश्यकता (Mandatory constitutional requirement.) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved