रीजनल पार्क में लगा स्टेशन इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण 28 फरवरी से है बंद, सुधार के लिए एक-दूसरे पर ढोली जिम्मेदारी
इंदौर। शहर की हवा (Air) में खराब तत्वों पर नजर रखने के लिए शुरू किए गए पॉल्यूशन मॉनीटरिंग स्टेशन खुद खराब हो रहे हैं। रीजनल पार्क में लगे कंटिन्यूअस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन (Continuous Ambient Air Quality Monitoring Station) में 28 फरवरी को इलेक्ट्रिक फॉल्ट हुआ था। इसके बाद से ही यह बंद है और यहां से प्रदूषण की मॉनीटरिंग (monitoring) नहीं हो पा रही है। इसके सुधार के बजाय जिम्मेदार एक-दूसरे पर जिम्मेदारी ढोलने में लगे हैं।
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की स्थिति जानने के लिए सीएसआर योजना के तहत एसीजेड की फार्मा कंपनी ने महू नाका पर यह स्टेशन लगाया था। जुलाई 2021 में इसे रीजनल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया था। यहां से हवा में पीएम-10 और पीएम-2.5 जैसे सूक्ष्म धूल कणों के साथ ही कई तरह की घातक गैसों की हवा में मात्रा की जांच की जाती है। कुछ समय पहले इसे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑनलाइन सिस्टम और ऐप से भी जोड़ दिया गया, लेकिन 27 फरवरी के बाद से बोर्ड को इस स्टेशन से प्रदूषण के आंकड़े मिलना बंद हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस स्टेशन में इस समय इलेक्ट्रिक फॉल्ट हुआ था और आग लग गई थी। आग को तो बुझा दिया गया था, लेकिन इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण वायरिंग में खराबी आ गई और प्रदूषण की मॉनीटरिंग करने वाले सेंसर बंद हो गए। अब इसके सुधार के लिए अधिकारी एक-दूसरे का मुंह देख रहे हैं।
निगम की जिम्मेदारी, लेकिन निगम के अधिकारी बोले- कंपनी करे सुधार
बताया जा रहा है कि सीएसआर योजना के तहत फार्मा कंपनी द्वारा लगाए गए इस स्टेशन को संचालन के लिए नगर निगम को सौंपा जा चुका है। नगर निगम ने ही इसे रीजनल पार्क में शिफ्ट भी करवाया था। इसके चलते इसे लगाने वाली कंपनी निगम से इसके सुधार की मांग कर रही है। वहीं निगम के अधिकारियों का कहना है कि अब तक ये स्टेशन निगम को सौंपा नहीं गया है, इसलिए इसका सुधार कंपनी की ही जिम्मेदारी है। इसी खींचतान में डेढ़ माह से यह स्टेशन बंद पड़ा हुआ है और इसका सुधार कब होगा यह भी तय नहीं है।
बिगड़ रहा शहर का औसत
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डीके वाघेला ने बताया कि अभी तीन स्टेशनों के माध्यम से शहर में प्रदूषण की स्थिति देखी जाती है। इनमें रीगल सर्कल, विजयनगर और रीजनल पार्क के स्टेशन शामिल हैं। इन तीनों को मिलाकर ही शहर का औसत प्रदूषण स्तर निकाला जाता है। तीनों स्टेशनों में सबसे कम प्रदूषण रीजनल पार्क पर ही दर्ज होता है, लेकिन इसके बंद होने के कारण शहर के औसत प्रदूषण के आंकड़े भी बिगड़ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved