img-fluid

छेड़खानी करने वालों ने बुलडोजर देखकर थाने में किया सरेंडर

September 24, 2022

  • प्रयागाराज में मंगेतर के सामने लड़की से छेड़खानी कर बनाया था वीडियो

प्रयागराज। यहां मंगेतर (fiancée) के सामने लड़की (Girl) से छेड़खानी (molesting) कर वीडियो (Video) बनाने वाले आरोपी (Accused) कल तक जहां अकड़ (arroganceदिखा रहे थे। वे शनिवार को गिड़गिड़ाते (pleading) और पनाह मांगते (seeking shelter) हुए नजर आए। घर पर बुलडोजर (Buildozer) पहुंचते ही उनकी हेकड़ी (Arrogance) गुम हो गई और सरेंडर (Surrender) करने के लिए गिड़गिड़ाने (Start begning) लगे। एक ने तो थाने (police station) पहुंच कर सरेंडर भी कर दिया।

[real]

मंगेतर के सामने की थी छेड़खानी
सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवती से दो युवक छेड़खानी करते नजर आ रहे थे। तीसरा युवक वीडियो बना रहा था। वीडियो में छेड़खानी से डरी सहमी युवती गिड़गिड़ा रही थी। अपना चेहरा छिपा रही थी। दुपट्टा संभाल रही थी। हाथ जोड़कर युवकों से गुजारिश कर रही थी कि उसे जाने दिया जाए। यह सब कुछ उसके मंगेतर के सामने हो रहा था।

बाद में यह वीडियो पुलिस अधिकारियों को भेजा गया। चर्चा फैली कि वीडियो मऊआइमा क्षेत्र का है। इसके बाद एडीजी और एसएसपी ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कराई। मऊआइमा पुलिस ने जांच की तो तीनों आरोपित सिसई सिपाह गांव के निकले। जिकारिया, माशूक और वसीक के खिलाफ पुलिस ने अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली।

Share:

'ऑपरेशन ऑक्टोपस' नाम दिया गया पीएफआई के ठिकानों पर की गई छापेमारी को

Sat Sep 24 , 2022
नई दिल्ली । इस सप्ताह (This Week) ईडी (ED) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों (Premises)पर की गई छापेमारी (Recent Raids) को ‘ऑपरेशन ऑक्टोपस’ (Operation Octopus) नाम दिया गया है (Has been Named) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों ने यह जानकारी दी । सूत्रों ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved