इंदौर। भोपाल के एक युवक को होटल में बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने दो को पकड़ा है। जांच में पता चला है कि खाते में आए 6 लाख के विवाद में उसे बंधक बनाया गया था। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल जब्त किए हैं। उससे कई राज खुलने की उम्मीद है। इसके चलते पूछताछ की जा रही है। विजयनगर पुलिस को कल एक व्यक्ति ने फोन कर कहा था कि उसके भोपाल निवासी भाई अनम एहमद को कुछ लोगों ने होटल में बंधक बनाया है। इस पर टीम वहां पहुंची और रवि और रविकांत नामक दो लोगों को पकड़ा है।
एडीसीपी अमरेंद्रसिंह का कहना है कि जांच में किराए के खाते में आए पैसे का विवाद निकला है। बताते है कि खाते में 6 लाख रुपए आए थे, जिसको लेकर यह विवाद हुआ था। यह भी पता चला है कि अनम और दोनों आरोपियों के अलावा भोपाल और इंदौर के कुछ लोग कमीशन पर खाते किराए पर देते थे। ये गरीबों को खाते लालच देकर लेते थे और दूसरो को बेचते थे। इन खातों का उपयोग गेमिंग और दूसरे तरह के फ्रॉड में होने का अंदेशा है। पुलिस जहां दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, वहीं उनके मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। मोबाइल की कॉल डिटेल से कुछ और राज खुलने की उम्मीद है। ज्ञातव्य रहे कि डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड में ऐसे ही खातों का उपयोग होता है। इसके चलते पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved