• img-fluid

    टहलने निकले जिला चिकित्सालय के आरएमओ से मोबाईल छीन ले गए

  • January 03, 2023

    उज्जैन। 31 दिसंबर की शाम को जिला अस्पताल के आरएमओ जीडीसी कॉलेज के समीप टहल रहे थे। इस दौरान तीन बदमाश उनके पास आए और मोबाईल छीनकर भाग निकले।
    माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि आरएमओ डॉ. भोजराज शर्मा का घर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने है और 31 दिसंबर को खाने के बाद वे टहलने निकले थे। जब वे जीडीसी कॉलेज के समीप पहुँचे, उसी दौरान बाईक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और उनका मोबाईल छीनकर भाग निकले। डॉ. शर्मा ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। वारदात के बाद वे थाने पहुँचे और अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन उसमें कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। बदमाशों द्वारा छीने गए मोबाईल की कीमत 30 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है।



    तीन लोगों को घेरकर पीटा
    उज्जैन। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि मक्सीरोड स्थित कंचनपुरा में रहने वाला संंजय कैथवास कल दोपहर में अपने घर के पास खड़ा था। इस दौरान एक बदमाश वहाँ आया और बिना किसी वजह के उसके साथ मारपीट की और धमकाकर भाग निकला। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। इसी तरह नागझिरी थाना क्षेत्र में हामूखेड़ी कुष्ठधाम के समीप कल रात वहीं रहने वाले देवकरण पिता शिवनारायण प्रजापति के साथ पुरानी रंजिश की बात को लेकर आरोपी ने मारपीट की। देवासगेट थाना क्षेत्र के सुदामा नगर सुलभ काम्पलेक्स के पास तुषार पिता मनोज पाटिल निवासी कुशलपुरा गया था।
    यहाँ तीन लोगों ने उसे रोका तथा बहुत तेज चलने की बात को लेकर गाली गलौज की तथा उसे जमकर पीटा। आरोपी वारदात के बाद भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Share:

    आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ कल धरना देकर सौंपेगा ज्ञापन

    Tue Jan 3 , 2023
    माँगों को पूरा नहीं किया गया तो 23 जनवरी से 28 जनवरी तक हड़ताल जिला स्तर पर चलेगी उज्जैन। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ सहित भारतीय मजदूर संघ की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अपनी मांगों को लेकर कल धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा और सुनवाई नहीं होती है तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved