• img-fluid

    सिटी बसों में जाकर विधायक ने गर्मी से परेशान लोगो को बांटे ठंडी छांछ के पाउच

  • May 30, 2024

    इंदौर। सिटी बस में गर्मी से बेहाल यात्रियों के साथ-साथ राहगीरों को ठंडी छांछ के पाउच बांटने का सिलसिला पिछले कई दिनों से कुलकर्णी भट्टा चौराहे पर चल रहा है। कल वहां पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रमेंश मेंदोला ने भी कई सिटी बसों में जाकर छांछ के पाउच लोगो ंको बांटे। शहर में कुछ दिनों से तेज गर्मी के कारण वाहन चालक से लेकर राहगीर भी परेशान हैं। अब शहर में ठंडे पानी की प्याऊ कम ही नजर आती हैं। कुछ समय पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अलग-अलग स्थानों पर अत्याधुनिक मशीनें लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन छह माह में ही मशीनें कबाड़ में तब्दील हो गईं।

    कुलकर्णी भट्टा चौराहे पर एमआईसी मेंबर और क्षेत्रीय पार्षद जीतू यादव ने अपने समर्थकों के साथ बाकायदा शामियाना लगाकर कई दिनों से ठंडी छांछ का वितरण जारी रखा है। हर रोज बड़ी संख्या में छांछ के पाउच वाहन चालकों से लेकर राहगीरों के अलावा सिटी बस में बैठे लोगों को बांटे जाते हैं। करीब 30 से 40 हजार पाउच बांटे जा रहे हैं। कल क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला भी वहां पहुंचे और एमआईसी मेंबर यादव के साथ सिटी बसों में जाकर गर्मी से परेशान लोगों को ठंडी छांछ के पाउच दिए। यह सिलसिला पूरे नौतपा तक जारी रहेगा।

    Share:

    11 दिन बाद 41 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा

    Thu May 30 , 2024
    11 दिन से लगातार सामान्य से ज्यादा रहने के बाद कल सामान्य स्तर पर पहुंचा पारा दिन का पारा और गिरा, रात का तापमान अब भी सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा इंदौर। शहर (Indore) के तापमान (temperature) में कल भी गिरावट (Decline) का दौर जारी रहा। इसके साथ ही लगातार 11 दिनों तक सामान्य से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved