सिरोंज। ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुनने के लिए क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा कार्यक्रम के दौरान उनके समक्ष पहुंचे उनसे आवेदन लेकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश भी दिए साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को विकास कार्यों की सौगात देते हुए आगामी आवागमन को सुगम बनाने के लिए खस्ताहाल सड़क का भूमि पूजन किया। विधायक श्री शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार ने हर गांव के विकास के लिए इतनी योजना संचालित की है कि उसका परिणाम है कि आज हर गांव में विकास कार्य हो रहे हैं सरकार की योजना का लाभ भी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को आसानी से मिल रहा है नहीं तो जब कांग्रेस की सरकार आई थी तो उसने कई जन हितैषी योजनाओं को बंद कर दिया था शासकीय योजनाओं के लिए लोग परेशान होते थे फिर भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। हमारी सरकार ने बिचौलियों को खत्म करने का काम भी किया है केंद्र नरेंद्र मोदी और प्रदेश शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित किए है, हर जरूरतमंद व्यक्ति को उसके घर पहुंचकर शासन की योजना का लाभ दिलाने का काम हमारी सरकार ने प्रारंभ किया है आगे भी हमारी सरकार इसी तरह मानव कल्याण के सेवा के लिए निरंतर काम करती रहेगी मेरा एक ही लक्ष्य की हर जरूरतमंद व्यक्ति को योजना का लाभ मिले उसी देश को लेकर काम कर रहा हूं। उन्होंने 1.30 करोड़ रुपए से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा शिलान्यास किया।
गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाएं
वहीं विधायक उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाएं, गांव को स्वच्छता रखें,युवा पीढ़ी नशे की लत में फसकर अपना जीवन बर्बाद कर इसलिए सभी को नशे का त्याग करना होगा नशा मुक्त गांव बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया। साथ ही उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ आसानी से मिले इसके लिए निरंतर प्रयास करें इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा कि किसी भी गांव में अवैध रूप से नशे का कारोबार नहीं होना चाहिए यदि कोई करता तो उसके ऊपर कठोरतम कार्रवाई की जाए युवा पीढ़ी देश का भविष्य है उसके भविष्य बचने के लिए पुलिस प्रशासन को भी गंभीरता से अपना काम करना होगा। क्योंकि अधिकांश ग्रामों में नशे का कारोबार पुलिस और आबकारी विभाग की सहमति से ही हो रहा है तभी तो नशे का कारोबार इतनी तेजी से फल-फूल रहा है कि आज ऐसा कोई गांव नहीं है जहां पर अवैध रूप से नशे का व्यापार ना हो रहा हो हर गांव में अवैध रूप से शराब उपलब्ध हो रही है इसकी जानकारी क्षेत्र की पुलिस को होती है फिर भी वह कार्रवाई नहीं करती है क्योंकि संबंधित के द्वारा पुलिस की सेवा की जाती है।
इन कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
ग्राम भियांखेड़ी तहसील सिरोंज में लगभग 1 करोड़ 30 लाख की राशि से ग्राम आमखेड़ा – भियांखेड़ी – देवपुर – मुगलसराय मार्ग के डामरीकरण एवं रिनुअल कार्य (लोक निर्माण विभाग) एवं ग्राम पंचायत के विभिन्न निर्माण, विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद थे।
फोटो-1,2
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved