सीहोर। वार्ड 20 की पार्षद श्रीमती सपना-रवि मालवीय के अथक प्रयासों से बहुप्रतिक्षित रोड जो कि पूर्णत: क्षतिग्रस्त अवस्था में थी, जिसके लिये सपना मालवीय द्वारा पार्षद निर्वाचित होने से पूर्व से ही क्षेत्रवासियों के साथ उक्त रोड निर्माण हेतु प्रयास किये जा रहे थे। अखिरकार नवीन परिषद की कमान प्रिंस राठौर ने संभाली को उक्त रोड निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सपना-रवि मालवीय द्वारा आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सीहोर विधायक सुदेश राय एवं नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर मु य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनका सपना मालवीय एवं क्षेत्रीय नागरिकों पुष्पहारों से स्वागत किया। किसान मोर्चा नगर मंत्री जितेन्द्र चौरसिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि विधायक व नपाध्यक्ष के हम बहुत आभारी है, जिनके नेतृत्व में सीहोर स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर है, शहर में चहुमुखी विकास कार्य हो रहे हैं, आज सीहोर का नाम प्रदेश भर प्रचलित है।
क्षेत्रीय पाष्रद श्रीमती सपना मालवीय ने विधायक सुदेश राय एवं नगर पलिका के लोकप्रिय अध्यक्ष प्रिंस राठौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। विकास कार्य की इसी श्रंखला में आपके द्वारा वार्ड क्रमांक 20 गल्ला मंडी गेट क्रमांक 1 ओवर ब्रिज के नीचे वाली सड़क अण्डर ब्रिज तक का भूमिपूजन कर निर्माण का श्रीगणेश किया जा रहा है। इसके लिये हम सभी वार्ड वासी आपके आभारी है और आशा व्यक्त करते हैं कि शीघ्र वार्ड में निर्माणाधीन कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य कराये जावेगें। भूमिपूजन कार्यक्रम में मु य रूप से सीहोर विधायक सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सपना-रवि मालवीय के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर भुमिपूजन कर निर्माण का श्रीगणेश किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा वरिष्ठ नेता मानसिंह पंवार, पूर्व नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, हरीश राठौर, ओमसिंह बिजोलिया, संदीप राठौर, गेंदालाल यादव, राजू राठौर, पंकज गुप्ता, पूर्व पार्षद रंजीत वर्मा, रतन राठौर, नपा उपाध्यक्ष विपिन शास्ता, पार्षदगणों में कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, मुकेश मेवाड़ा, संतोष शाक्य, आजम नेता, राजेश मांझी, राहुल राय, नरेन्द्र राजपूत, दिलीप राठौर, कमलेश कुशवाह, दिनेश कुशवाह, सत्यनारायण वारिया, मुस्तफा अंजुम, लोकेन्द्र वर्मा, पंकज गुप्ता, सत्यनारायण सोनी, राजेश परिहार, गुलशन जैन, बाबूलाल ठाकुर, लंकेश त्यागी, घीसीलाल मालवीय, शंकरलाल राठौर, लक्ष्मी गुरवानी, नूतन राठौर, रेखा चौसरिया, सीमा परिहार, अर्चना चौहान, पुश्पलता राठौर, सहित बड़ी सं या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved