img-fluid

निगम के कर्मचारी की करतूत- बिना बताए महिला का बनवाया विधवा पेंशन, फिर जेल भिजवाने की…

April 20, 2024

डेस्क: हरियाणा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां नगह निगम के कर्मचारी ने पति के जिंदा रहने के बावजूद एक महिला के लिए विधवा पेंशन बनवा दी. कर्मचारी की करतूत यहीं पर नहीं रुकी, वह महिला का शोषण भी करता रहा. कर्मचारी की नियत यहीं नहीं रुकी वह महिला की बेटी पर भी बुरी नियत रखने लगा. खुद तक की बात महिला ने बर्दाश्त कर लिया, लेकिन अपनी बेटी पर कर्मचारी की बुरी नियत उससे बर्दाश्त नहीं हुई. दोनों में विवाद शुरू हो गया. कर्मचारी ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

पेंशन लगवाने की कीमत के बदले उसने लाखों रुपए मांगने की डिमांड शुरू कर दी.कर्मचारी महिला फर्जीवाड़े के लिए जेल भिजवाने की धमकी देने लगा. हैरान करने वाली बात तो यह है कि महिला को इस बात की जानकारी नहीं थी, कि उसके नाम से महिला पेंशन बनवाई गई है. आरोपी कर्मचारी से प्रताड़ित और परेशान होने के बाद महिला ने राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करा दी.


महिला आयोग के जनसुनवाई में पीड़िता शामिल हुई. उसने आरोपी युवक की सारी कहानी महिला आयोग को बता दी. आरोपी की रिकॉर्डिंग और कुछ दूसरे सुबूतों के कारण महिला आयोग ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

महिला आयोग की चेयरपर्सन ने क्या कहा?
महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि वह घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ के मामलों के लेकर सुनवाई कर रही थीं. सुनवाई के दौरान उनकी बताचीत एक ऐसी महिला से हुई, जिसने बाताया कि विधवा पेंशन की धोखाधड़ी उसके साथ की गई है. मामले को लेकर जब महिला से गहराई से पूछा गया तो वह दंग रह गईं. ऐसे में महिला ने कुछ प्रूफ के साथ सारी बातें सामने रख दीं. महिला ने कहा कि लंबे समय की प्रताड़ना के बाद उसने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है.

Share:

धर्मेंद्र प्रधान ने स्कूटी से किया चुनाव प्रचार, समर्थकों के साथ पी चाय

Sat Apr 20 , 2024
संबलपुर: केंद्रीय मंत्री और ओडिशा की संबलपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान इन दिनों जमकर प्रचार कर रहे हैं. शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान प्रधान स्कूटी चलाते हुए नजर आए. स्कूटी के जरिए चुनाव प्रचार करते हुए केंद्रीय मंत्री संबलपुर में एक चाय की दुकान पर भी पहुंचे और वहां, अपने समर्थकों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved