- पुलिसकर्मी नहीं होने के कारण माल गोदाम वाली साईड पर हर दिन होती हैं घटनाएँ
उज्जैन। परसों दोपहर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस की पार्किंग में खड़े 14 आटो रिक्शा के काँच दो बदमाशों ने फोड़े और ऑटो चालकों को दादागिरी दिखाकर भाग निकले थे। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन अब तक उनका सुराग नहीं मिला है। पुलिस दोनों आरोपियों के मकान तोड़ेगी। इधर पार्सल ऑफिस के यहाँ एक साल पहले पुलिस चौकी स्थापित की थी लेकिन यहाँ पुलिसकर्मी नहीं बैठाए गए जिसके कारण यहाँ अराजकता की स्थित हर दिन बनती है।
परसों दोपहर इमरान उर्फ इम्मु और फिरोज उर्फ कद्दू नामक दो बदमाशों ने सरिये और डंडे से पार्सल ऑफिस के बाहर पार्किंग में खड़े एक दर्जन से ज्यादा ऑटो रिक्शा के काँच फोड़े और ऑटो चालकों को धमकाया था कि उन्हें एजेंटी देना होगी। जीआरपी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की लेकिन अब तक वे फरार चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला है और उनके मकान तोड़े जाएंगे। इधर रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम वाली साईड में एक साल पहले पुलिस चौकी स्थापित की गई थी लेकिन यह खाली पड़ी रहती है और यहाँ पुलिसकर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है जिसके कारण यहाँ आए दिन इस तरह की घटनाएँ होती हैं। कई ऑटो चालक अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनका रिकार्ड भी जीआरपी थाना पुलिस के पास नहीं है। सबसे ज्यादा रात के समय यहाँ घटनाएँ होती हैं और अपराधियों का मजमा लगता है। पुलिस की गश्त भी नहीं होने से ऐसे लोग यहाँ डेरा डाले रहते हैं।