img-fluid

पल्सर से आए बदमाशों ने सीबीआई अधिकारी बनकर किसान से 50 हजार ठगे, रिपोर्ट हुई

September 04, 2021

  • कैमरे में भी आरोपी नहीं दिख रहे

उज्जैन। तराना क्षेत्र का किसान कल मंडी में उपज बेचने आया था और सौदा करने के बाद नगद राशि लेकर वह खड़ा था तभी पल्सर पर दो युवक आए और खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया एवं किसान के झोले की तलाशी के नाम पर 50 हजार निकालकर भाग निकले। घटना की रिपोर्ट चिमनगंज मंडी थाने में दर्ज कराई गई।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि बाबूलाल पिता नंदूलाल निवासी तराना कल उपज बेचने के लिए कृषि उपज मंडी में आया था। उपज का सौदा करने के बाद एक लाख से अधिक रुपए लेकर वह मंडी गेट के समीप वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पल्सर बाईक पर दो युवक उसके पास आए और उन्होंने अपना कार्ड दिखाया तथा खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उसकी तलाशी लेने को कहा। किसान ने तलाशी करने दी तो दोनों बदमाशों ने उसके झोले में रखे 50 हजार रुपए निकाल लिए। रुपए लेकर दोनों युवक बाईक से फरार हो गए। किसान ने झोले में देखा तो रुपए गायब थे। ठगी की जानकारी लगने के बाद वह सीधा थाने पहुँचा और अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420 में कायमी कर ली है तथा मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन अब तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।

Share:

पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की तारीख का ऐलान, ममता बनर्जी इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

Sat Sep 4 , 2021
कोलकाता: चुनाव आयोग (ECI) ने पश्चिम बंगाल में उपचुनाव (West Bengal By Elections) की तारीख का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल की भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर विधान सभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा और वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को की जाएगी. इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं ममता बनर्जी सूत्रों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved