• img-fluid

    पुलिस की वर्दी में पहुंचे बदमाशों ने मुस्लिम छात्र को छत से नीचे फेंका, हुई मौत, मचा हंगामा

  • February 20, 2022

    नई दिल्ली: कोलकाता (Kolkata) से सटे हावड़ा के आमता थाना क्षेत्र में एक दुस्साहसिक घटना सामने आई है. यहां के शारदा दक्षिण खान पाड़ा इलाके में सिविल और पुलिस (Police) की वर्दी में पहुंचे चार बदमाशों ने एक छात्र नेता को तीन मंजिला मकान से नीचे फेंककर उसकी हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार देर रात की है.

    मृतक छात्र का नाम अनीश खान (28) है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि आमता थाने की पुलिस का दावा है कि थाने की ओर से किसी पुलिस वाले को छात्र के घर नहीं भेजा गया था. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि तीन युवक सफेद पोशाक में थे, जबकि चौथा पुलिस की वर्दी में था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

    अनीश कोलकाता स्थित आलिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी कर वहां का छात्र नेता था और वर्तमान में कल्याणी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा था. हत्या के पीछे राजनीतिक कारण है कि नहीं, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हाल ही में वह वाममोर्चा का दामन छोड़कर इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आइएसएफ) में भी शामिल हुआ था.


    अनीश पढ़ाई के सिलसिले में कोलकाता में रहता था. शुक्रवार शाम को इलाके में एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए वह घर पहुंचा था. समारोह में शामिल होने के बाद वह रात के करीब एक बजे घर लौटा. थोड़ी देर बाद चार युवक घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाते हुए अनीश को बाहर निकलने के लिए कहा. अनीश के पिता सलाम खान दरवाजा नहीं खोलना चाह रहे थे, लेकिन बदमाशों ने धमकी देते हुए दरवाजा खोलने के लिए कहा.

    दरवाजा खोलने के बाद युवकों ने कहा कि उनके बेटे के खिलाफ बागनान थाने में शिकायत दर्ज हुई है. इसी संबंध में उससे पूछताछ करने के लिए वे लोग पहुंचे हैं. पिता के अनुसार, पुलिस की वर्दी में आए युवक के हाथ में पिस्तौल भी था. पिता ने उनसे कहा कि अनीश घर पर नहीं है. इसके बावजूद सिविल ड्रेस में आए तीन युवक जबरन घर में घुसे और छत पर चले गये, जबकि चौथा दरवाजे के पास खड़ा रहा और उसके पिता को छत पर नहीं जाने दिया. टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दोषियों को सजा देने की मांग की है.

    वर्दी पहने युवकों ने छात्र को छत से फेंका
    बताया जा रहा है कि अनीश छत पर बैठा था. करीब 15 मिनट बाद तीनों युवक छत से नीचे उतरे और पुलिस की वर्दी पहने युवक से कहा कि काम हो गया है. चारों के चले जाने के बाद पिता और परिवार के बाकी सदस्य छत पर पहुंचे, लेकिन अनीश वहां नहीं था. पिता ने तीन मंजिला छत से नीचे की ओर देखा तो अनीश रक्तरंजित हालत में पड़ा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण पहुंचे.


    जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं, पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़क उठे. जख्मी हालत में युवक को आमता ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि आमता थाने की पुलिस युवक के घर नहीं गई थी. ऐसे में युवक की हत्या करने वाले हत्यारे कौन थे, यह रहस्य अभी भी बरकरार है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

    दोषियों को सजा देने की मांग पर हो रहा है प्रदर्शन
    इस हत्याकांड के खिलाफ आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने शनिवार शाम में कोलकाता के पार्क सर्कस में मोमबत्ती मार्च निकाला और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों की पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हुई. प्रदर्शनकारियों ने यहां सेवन प्वाइंट पर कुछ देर तक रास्ता भी अवरोध कर दिया, जिसके चलते यहां लंबा जाम भी लग गया. बाद में पुलिस ने सड़क अवरोध हटाया. वहीं, छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

    इससे पहले इस घटना के विरोध में गुस्साए स्थानीय लोगों ने शनिवार दिन में आमता थाने के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के आश्वसान के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ, इधर, इस दुस्साहसिक घटना पर राज्य के मंत्री व अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले फिरहाद हकीम ने गहरा दुख जताते हुए हत्या के पीछे षड्यंत्र की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना यूपी में होती है.हकीम ने भरोसा दिया कि पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच करेगी और इसके पीछे जो भी लोग होंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

    Share:

    कंगना रनौत के रिएलिटी शो में नहीं दिखेंगी सुरभि चंदना, बोलीं- मैं ऐसी चीजों के लिए नहीं बनी’

    Sun Feb 20 , 2022
    मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अपकमिंग रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ये शो बेहद (Alt Balaji Upcoming Reality Show) इंट्रस्टिंग होने वाला है क्योंकि इस शो पर 16 जाने माने सेलेब्स (16 Celebs On Kangana Ranaut Reality Show) हिस्सा लेंगे और ‘कंगना के हिसाब’ से रहेंगे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved