ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों की हौसले किस कदर बुलंद है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आम आदमी के अलावा अब बदमाश पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला बेहट एसडीओपी के ड्राइवर नरेंद्र कुमार के साथ पेश आया है. नरेंद्र कुमार जब एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे, तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने पहले तो उनसे एटीएम कार्ड और 10000 रुपये लूट लिए. जब नरेंद्र ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्हें करीब 1 किलोमीटर तक गाड़ी की बोनट पर लटकाए रखा और फिर भाग खड़े हुए.
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हालांकि, सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने गाड़ी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीओपी के ड्राइवर नरेंद्र कुमार के साथ लूट की यह घटना ग्वालियर शहर के व्यस्ततम चंद्रबदनी नाका चौराहे पर मंगलवार को उस समय घटित हुई, जब नरेंद्र एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे थे. तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने पहले तो उनके एटीएम का पासवर्ड देख लिया और फिर उनसे एटीएम सहित 10000 रुपये छीन लिए. इतना ही नहीं, लुटेरों ने बाद में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर दो बार में कुल ₹20,000 की राशि और निकाल ली.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved