उज्जैन। बीती रात इंदिरा नगर के समीप से 4 बदमाशों को पकड़ा जिनसे पूछताछ में पता चला कि वे पूर्व विधायक के इंदिरा नगर स्थित घर में चोरी करने वाले थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाईकें बरामद की हैं तथा उन्होंने भोपाल, राऊ सहित उज्जैन क्षेत्र में 4 जगह चोरी की वारदातें कबूल की हैं। पुलिस उनसे और भी वारदातों का पता लगा रही है।
चिमनगंज मंडी थाने के उपनिरीक्षक परिहार ने बताया कि परसों रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदिरा नगर के समीप 4 बदमाश चोरी की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तथा वहाँ से चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया। मौके से पुलिस ने दो मोटरसायकलें भी बरामद की जो कि चोरी की बताई जा रही हैं। थाने पर पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम राजा पिता खालिद निवासी नीलगंगा मल्टी, फैजान पिता वाहिद निवासी भार्गव मार्ग, शाहरुख पिता मो. रफीक निवासी भार्गव मार्ग और एक कम उम्र का लड़का है जो हाथी का टेकरा का रहने वाला है। आरोपियों के पास से पेंचकस, टामी और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपियों ने बताया कि वे इंदिरा नगर में पूर्व विधायक के घर में चोरी की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से जो बाईकें मिली हैं उनमें एक इंदौर से चुराई है और दूसरी राजस्थान से चोरी की गई। आरोपियों ने नगर कोट क्षेत्र, महाकाल क्षेत्र में बख्शी बाजार और भोपाल के मंदिर में चोरी की वारदातें कबूल कर ली हंै। पुलिस ने सभी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला तो पता चला है कि पकड़़ाए सभी आरोपी आदतन चोर हैं और लंबे समय से चोरी की वारदातें कर रहे हंै और कई बार गिरफ्तार हो चुके हैं।