जबलपुर । घमापुर थानान्तर्गत जीसीएफ स्टेट की खलासी लाईन में स्थित कब्रिस्तान (Graveyard) का ताला तोड़ रहे तीन बदमाशों ने मना करने से नाराज होकर एक अधेड़ व्यक्ति से गाली गलौज कर मारपीट करते हुए चाकू मारकर (stabbing) घायल कर दिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
घमापुर थाना प्रभारी चंद्रकांत झा ने बताया कि बुधवार की रात देर रात सराफत खान उम्र 50 वर्ष निवासी खलासी लाईन (khalasi line) ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात 12.40 बजे जानकारी मिली कि मुईन, नद्दू नासिर एवं मौसिन कब्रिस्तान का ताला तोड़ रहे हैं। उसने पहुंचकर मना किया तो तीनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे उसने विरोध किया तो हाथ मुक्कों से मारपीट की एवं चाकू से हमला कर कमर में चोट पहुंचाते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved